रुड़की: पठानपुरा इलाके में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया गृह कलेश की वजह से घटना का होना बता रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतका के परिजन ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं.
मुजफ्फरनगर के शाहपुर गांव की रहने वाली माजदा की शादी 2014 में रुड़की के पठानपुरा निवासी कासिफ के साथ हुई थी. कासिफ का मेन बाजार में मेडिकल स्टोर है. बताया जा रहा है कि घर पर मौजूद कासिफ के परिजनों ने फंदे पर माजदा का शव लटका देखा. जिसके बाद घर के सदस्यों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: लेह में गरजे पीएम मोदी, उत्तराखंड के इस अधिकारी ने की अगवानी
वहीं, महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के कारण प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने पूरे मामले में जांच की मांग की है. रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के प्रदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में घटना का कारण गृह कलेश दिख रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.