रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में भगवानपुर-मंगलौर बाईपास हाईवे पर एक महिला का शव मिला. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं, राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर: मुस्लिम परिवार को BJP का समर्थन करना पड़ा भारी, पड़ोसी ने लाठी-डंडों से पीटा
कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 50 वर्ष है और उसके शरीर पर चोटों के निशान है. शव की शिनाख्त का प्रयास जारी है. मामले की छानबीन की जा रही है. महिला की मौत किस कारण हुई होगी, जांच की जा रही है. महिला की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा.