लक्सरः कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने वाली मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला बीते लंबे समय से फरार चल रही थी. आरोपी महिला को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
गौर हो कि, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से कुछ लोगों ने एक नाबालिग लड़की का अपहण कर लिया था और उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया था. जिसकी तहरीर परिजनों ने लक्सर कोतवाली में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया था. साथ ही नाबालिग लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंपा था, लेकिन मुख्य आरोपी महिला फरार चल रही थी.
ये भी पढ़ेंः इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हाथ साफ करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
वहीं, पुलिस आरोपी महिला को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन शातिर महिला पुलिस की आंखों में धूल झोंक रही थी. इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी महिला को कनखल हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है. लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मुख्य आरोपी का नाम पूनम है. वो हस्तिनापुर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. जिसे जेल भेजा दिया गया है.