हरिद्वार: महाकुंभ 2021 को लेकर कुंभनगरी हरिद्वार अब सजने लगी है. कुछ ही दिनों में कुंभनगरी हरिद्वार एक नए ही रूप में देखने को मिलेगी. जहां एक ओर पूरे शहर में टेंट्स ही नजर आ रहे हैं, वहीं, रात को धर्मनगरी जगमगाती लाइटों और विभिन्न तरह की वॉल पेंटिंग से सजी हुई दिखाई दे रही है.
कुंभ 2021 को लेकर धर्मनगरी हरिद्वार में हो रही तैयारियां अब अपने अंतिम चरणों में हैं. कुंभ नगरी हरिद्वार में 9 जोन और 25 सेक्टर बनाये गये हैं. कुंभ नगरी हरिद्वार में जगह-जगह टेंट्स लगाये गये हैं. जिसमें सबसे पहले सुरक्षा में लगे पुलिस के थाने तैयार हो रहे हैं. अब से कुछ ही दिनों बाद कुंभ नगरी हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को एक यहां एक अलग ही अनुभूति का एहसास होगा.
पढ़ें- BRD कॉलेज के बाहर फायरिंग की सूचना से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
कुंभनगरी हरिद्वार में संत महात्मा अपनी धूनी रमाये बैठे होंगे, कहीं प्रवचन चल रहे होंगे तो कहीं रामायण का पाठ हो रहा होगा. साथ ही कुंभ नगरी हरिद्वार में दीवारों पर हुई पेंटिंग भी उन्हें धर्म और आस्था से जोड़े रखेगी. साथ ही विभिन्न तरह की लाइटें शहर में एक अलग ही मनोरम छटा बिखेर रही हैं. कुंभ की तैयारियों पर कुंभ अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने बताया कि इसमें कोई दो राय नहीं कि कुछ दिनों बाद हरिद्वार में एक अलग ही नया शहर देखने को मिलेगा. इसमें पूरे देश भर से आए साधु-संत महात्मा निवास करेंगे. उन्होंने बताया कि जल्द ही कुंभ को लेकर सभी काम पूरे हो जाएंगे.