हरिद्वारः 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलने वाले वन्य जीव सप्ताह के पहले दिन राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में लोगों को वन्य जीवों के प्रति जागरूक किया गया. वहीं, प्रशासन ने स्कूली छात्र-छात्राओं को वन और वन्यजीव संरक्षण की जानकारी दी. साथ ही जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक भी किया गया.
इस मौके पर रेंज अधिकारी प्रमोद ध्यानी ने बताया कि वन्य जीव सप्ताह के दौरान अलग-अलग स्थानों पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे. साथ ही लोगों को वन्यजीव सरंक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा. क्योंकि वन्य प्राणी भी हमारे लिए मूल्यवान है. उन्हें सुरक्षित रखना हमारा कर्त्तव्य है.
ये भी पढ़ेंःउफनती नदी के बीच टापू पर फंसे महिला समेत तीन बच्चे, चार घंटे तक अटकी रही सांसें
बता दें कि 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलने वाले वन्य जीव सप्ताह की मंगलवार से शुरुआत हो गई है. इसके तहत लोगों को वन्यजीवों के प्रति जागरूक करने, उनका संरक्षण करने, और उन्हें भी जीने का अधिकार देने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.