रुड़की: एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका पति एक युवती के प्रेम में पड़कर उसके साथ मारपीट करता है. इतना ही नहीं उसका पति पूरे परिवार को भी प्रताड़ित करता है. पीड़ित महिला जब विरोध करती है तो आरोपी पति घर में तोड़फोड़, मारपीट और उसे धमकाने का काम करता है. मामले में महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
रुड़की के सुभाष नगर मोहल्ला निवासी एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति सरकारी स्कूल में टीचर है. उसका एक युवती के साथ पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है. पत्नी ने कई बार पति को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन जब भी पत्नी समझाने की कोशिश करती है, तभी पति आग बबूला होकर उसके साथ मारपीट करने लगता है. यहां तक की वह पत्नी का फोन भी दो बार तोड़ चुका है.
ये भी पढ़े: रुड़की: पुलिस ने लूट की योजना बनाते चार शातिरों को किया अरेस्ट
पीड़ित महिला ने बताया कि लॉकडाउन के चलते बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करनी होती है. लेकिन पति द्वारा बार-बार फोन तोड़ देने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है. फिलहाल पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है और महिला की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है. वहीं गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि पत्नी की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है. तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.