ETV Bharat / state

निकिता हत्याकांड: विवेकानंद क्लब के अध्यक्ष ने की घटना की निंदा, सख्त कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 3:49 PM IST

विवेकानंद क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट रवि चौधरी ने निकिता हत्याकांड की कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि ये बहुत ही अफसोस की बात है कि आज हमारे देश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है.

Ballabhgarh Nikita murder case
बल्लभगढ़ निकिता हत्याकांड

रुड़की: बल्लभगढ़ में निकिता हत्याकांड को लेकर विवेकानंद क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट रवि चौधरी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ये बहुत ही अफसोस की बात है. हमारे देश में हमारी बहन-बेटियों के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लव-जिहाद के माध्यम से हमारी बहन-बेटियों के ऊपर अत्याचार हो रहा है, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

विवेकानंद क्लब के अध्यक्ष ने की घटना की निंदा.

इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर वो दोहरी नीति क्यों अपना रहे हैं ? एक तरफ हाथरस में वो सड़कों पर उतर रहे हैं और दूसरी तरफ पंजाब और राजस्थान में वो शांत बैठे हैं. उन्होंने कहा कि निकिता के हत्यारे के चाचा कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं उन पर राहुल गांधी को कार्रवाई करनी चाहिए.

पढ़ें- डोईवाला: CM ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लिया हिस्सा, सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

इस दौरान उन्होंने फारूख अब्दुल्ला के 370 पर बहाली के बयान पर भी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस पर भी सभी राजनीतिक पार्टी के नेता चुप हैं. ये बहुत ही निंदनीय है. जिसकी विवेकानंद क्लब कड़ी निंदा करता है. उन्होंने निकिता के कातिलों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की.

रुड़की: बल्लभगढ़ में निकिता हत्याकांड को लेकर विवेकानंद क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट रवि चौधरी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ये बहुत ही अफसोस की बात है. हमारे देश में हमारी बहन-बेटियों के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लव-जिहाद के माध्यम से हमारी बहन-बेटियों के ऊपर अत्याचार हो रहा है, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

विवेकानंद क्लब के अध्यक्ष ने की घटना की निंदा.

इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर वो दोहरी नीति क्यों अपना रहे हैं ? एक तरफ हाथरस में वो सड़कों पर उतर रहे हैं और दूसरी तरफ पंजाब और राजस्थान में वो शांत बैठे हैं. उन्होंने कहा कि निकिता के हत्यारे के चाचा कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं उन पर राहुल गांधी को कार्रवाई करनी चाहिए.

पढ़ें- डोईवाला: CM ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लिया हिस्सा, सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

इस दौरान उन्होंने फारूख अब्दुल्ला के 370 पर बहाली के बयान पर भी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस पर भी सभी राजनीतिक पार्टी के नेता चुप हैं. ये बहुत ही निंदनीय है. जिसकी विवेकानंद क्लब कड़ी निंदा करता है. उन्होंने निकिता के कातिलों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.