हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मियां अभी से प्रदेश में दिखने लगी है. चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियों के दिग्गज एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं में खटपट की खबरें आने लगी है. ऐसे ही एक वीडियो आम आदमी पार्टी (आप) ने जारी किया है. इस वीडियो के जरिए आप नेताओं ने बीजेपी पार्षद पर आरोप लगाया है कि उसने प्रचार-प्रसार कर रहे आप कार्यकर्ता को खुलेआम धमकी दी है.
ये वीडियो हरिद्वार जिले का बताया जा रहा है. वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के महिला प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कि बुधवार शाम को आप के कार्यकर्ताओं फ्री बिजली के कार्ड वितरित कर रहे थे. तभी वॉर्ड नंबर 30 से बीजेपी पार्षद सचिन वहां पहुंचे और आप कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी की.
पढ़ें- मानदेय की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विधानसभा कूच, पुलिस ने रोका
हेमा भंडारी का आरोप है कि बीजेपी पार्षद सचिन ने उनके कार्यकर्ताओं को धमकी देते वहां से जाने को कहा. हेमा भंडारी ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब आप कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी ने ऐसी घटना की है. इसके पहले भी आप कार्यकर्ताओं के साथ ऐसी की घटनाएं घट चुकी है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी कर रखी है, लेकिन पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की.