लक्सर: तहसील क्षेत्र के बाखरपुर गांव में पानी की निकासी ना होने के कारण जलभराव से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीण मुख्यमंत्री पोर्टल, सांसद, विधायक और तहसील प्रशासन से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगा चुके हैं. जिम्मेदारों के समस्या पर गौर न करने पर ग्रामीणों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
बता दें कि लक्सर तहसील क्षेत्र के बाकरपुर गांव में लगभग 5 साल से गांव के मुख्य मार्ग चौराहे पर गंदे पानी की निकासी ना होने से ग्रामीण परेशान हैं. साथ ही ग्रामीणों को आए दिन गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. जबकि, ग्रामीण मुख्यमंत्री पोर्टल, सांसद, विधायक और तहसील प्रशासन से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगा चुके हैं.
पढ़ें-मंत्री हरक सिंह का हरीश रावत पर निशाना, शमशेर सिंह सत्याल पर भी छोड़े तीर
ग्रामीण विकास कुमार सैनी ने सोशल माीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, जगह-जगह पोस्टर लगाकर प्रशासन को जगाने की कोशिश की गई है. वहीं, लक्सर उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया पानी की निकासी को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गई है. जल्द टीम को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान किया जाएगा.