ETV Bharat / state

जलभराव से लोग परेशान, चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 1:33 PM IST

रुड़की के मुंडलाना गांव के मार्गों पर जलभराव से लोग परेशान है. लोगों ने प्रशासन से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

Waterlogging in Roorkee village
Waterlogging in Roorkee village

रुडकी: मंगलौर विधानसभा के मुंडलाना गांव में तालाब की सफाई न होने के चलते पानी ओवरफ्लो होकर गांव के रास्तों पर बह रहा है. पानी की निकासी न होने के चलते जलभराव की बड़ी समस्या पैदा हो गई है, जिससे ग्रामीण बेहद परेशान है. ऐसे में ग्रामीणों ने आगामी चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है.

परेशान ग्रामीणों ने शिकायत जब ब्लॉक स्तर पर की तो एडीओ पंचायत मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया. वहीं, गांव के लोग ग्राम प्रधान पर तालाब की सफाई न कराने का आरोप लगा रहे हैं. एडीओ का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. ग्रामीणों को इसमें सहयोग करना पड़ेगा, तभी प्रशासन इस समस्या का समाधान कर पायेगा.

ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी.

पढ़ें- भारी बारिश से चमोली में कई सड़कें बंद, ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ने से डरे ग्रामीण

बता दें, कि गांव के बीच एक तालाब है. इस तालाब के कारण अब गांव में जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है, जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन के अधिकारियों से इस समस्या के निदान की गुहार भी लगाई गई. लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है.

रुडकी: मंगलौर विधानसभा के मुंडलाना गांव में तालाब की सफाई न होने के चलते पानी ओवरफ्लो होकर गांव के रास्तों पर बह रहा है. पानी की निकासी न होने के चलते जलभराव की बड़ी समस्या पैदा हो गई है, जिससे ग्रामीण बेहद परेशान है. ऐसे में ग्रामीणों ने आगामी चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है.

परेशान ग्रामीणों ने शिकायत जब ब्लॉक स्तर पर की तो एडीओ पंचायत मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया. वहीं, गांव के लोग ग्राम प्रधान पर तालाब की सफाई न कराने का आरोप लगा रहे हैं. एडीओ का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. ग्रामीणों को इसमें सहयोग करना पड़ेगा, तभी प्रशासन इस समस्या का समाधान कर पायेगा.

ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी.

पढ़ें- भारी बारिश से चमोली में कई सड़कें बंद, ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ने से डरे ग्रामीण

बता दें, कि गांव के बीच एक तालाब है. इस तालाब के कारण अब गांव में जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है, जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन के अधिकारियों से इस समस्या के निदान की गुहार भी लगाई गई. लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.