लक्सर: झीवरहेड़ी गांव में राजस्व वसूली व चेकिंग अभियान के लिए गई ऊर्जा निगम की टीम के साथ ग्रामीणों ने गाली-गलौज करते हुए जमकर बदसलूकी की. ग्रामीणों ने टीम को काम करने से भी रोका. साथ ही दोबारा गांव में घुसने पर टीम को जान से मारने की धमकी भी दी गई. मामले में लक्सर कोतवाली में तहरीर दी गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ऊर्जा निगम के अवर अभियंता अपनी टीम परमजीत सिंह, महेश अरोड़ा, सलमान, मोहित, नितिन व गाड़ी के चालक कमल के साथ लक्सर कोतवाली क्षेत्र के झीवरहेड़ी गांव में राजस्व वसूली व चेकिंग अभियान के लिए गए थे. आरोप है कि चेकिंग के दौरान यहां गांव के यासीन द्वारा केबल में कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी. टीम ने जब केबल उतारने का प्रयास किया तो यासीन का बेटा सलमान हिसाब, हसीन के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर आ गए.
पढ़ें- नाबालिग लड़की के रेप और हत्या का मामला, दोषियों की फांसी की सजा पर HC में हुई सुनवाई
इसके बाद सभी ने ऊर्जा निगम की टीम को घेर लिया. आरोप है कि ग्रामीणों ने टीम के साथ गाली गलौज करते हुए जमकर बदसलूकी की. साथ ही ग्रामीणों ने दोबारा गांव में घुसने पर जान से मारने की धमकी भी दी. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए ऊर्जा निगम की टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा.
पढ़ें- अल्मोड़ा के भिकियासैंण में खाई में गिरी कार, 3 की मौत, 4 घायल
लक्सर के उपखंड अधिकारी अमीचंद ने मामले में लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.