लक्सर: लक्सर पुरकाजी नेशनल हाईवे पर टायर फैक्ट्री के निकट हुए सड़क हादसे से नाराज भारतीय किसान यूनियन पटेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कीरत सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल के कार्यालय में बैठक की और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग उठाई. साथ ही युवा पीढ़ी के स्मैक का नशा करने पर भी नाराजगी जताई.
बाइक सवार बिजोपुरा गांव निवासी 25 वर्षीय अभिषेक, 35 वर्षीय सागर और रायसी निवासी 30 वर्षीय भूरा को डंपर ने टक्कर मारकर कुचल दिया था. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी. इतना ही नहीं डंपर चालक उन्हें लगभग 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया था. इसके बाद आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था. वहीं, ग्रामीणों ने एक माह में सड़क दुर्घटना में कितने लोगों की मौत हुई है. इसकी जानकारी मांगी और तीनों मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग की. इसके अलावा उन्होंने स्कूल टाइम सुबह सात से आठ बजे तक दोपहर दो से तीन बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रखने की भी बात कही.
ग्रामीणों का कहना था कि लक्सर रुड़की, लक्सर हरिद्वार, लक्सर पुरकाजी, व लक्सर रायसी मार्ग पर खनन वाहनों की भरमार है. सुबह से लेकर रात तक ओवरलोड वाहन दौड़ते रहते हैं. जिन पर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा कि बसेड़ी रोड से लक्सर, पीपली से लक्सर, बालावाली तिराहे से दाबकी तक डिवाइडर बनाए जाएं, ताकि कोई सड़क हादसा न हो सके.
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार लोडर ने नाना और 8 साल की बच्ची को रौंदा, दोनों की उपचार के दौरान मौत
एसडीएम गोपालराम बिनवाल ने बैठक में मौजूद एआरटीओ कुलवंत सिंह को मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही मुआवजे की मांग को जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों को तत्काल कैमरे लगाने सहित सभी मामलों में तत्काल कार्रवाई करने का भरोसा दिया.
ये भी पढ़ें: लक्सर बाइक हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर