ETV Bharat / state

15 सालों से साफ पानी के चक्कर काट रहे ग्रामीण, स्वजल विभाग पर लगाया बड़ा आरोप

हबीबपुर-कुड़ी गांव के ग्रामीणों की मांग पर स्वजल विभाग ने लाखों की लागत से ओवरहैड टैंक का निर्माण तो करवा दिया लेकिन जब स्वच्छ पानी देने की बारी आई तो अपना पल्ला झाड़ कर चलते बने.

villagers-of-kudi-habibpur-village-have-been-circling-for-clean-water-for-15-years
पानी के लिए चक्कर काट रहे ग्रामीण
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 7:30 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 11:45 PM IST

लक्सर: विकासखंड के कुड़ी हबीबपुर गांव में स्वजल विभाग ने 15 साल पहले ग्रामीणों को साफ पानी देने के लिए लाखों रुपए की लागत से टैंक का निर्माण करवाया था. बावजूद इसके आज तक ग्रामीणों को पीने के लिए साफ पानी नसीब नहीं हो पाया है. जिससे विभाग की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर सवाल खड़े होने लगे हैं. गंदा पानी पीने के कारण यहां बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है. जिसके कारण ग्रामीण खासे परेशान हैं.

पानी के लिए चक्कर काट रहे ग्रामीण

बता दें हबीबपुर-कुड़ी गांव के ग्रामीणों की मांग पर स्वजल विभाग ने यहां लाखों की लागत से ओवरहैड टैंक का निर्माण करवाया था. इसके साथ ही गांव की सड़कों, गलियों में भी पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया. जिसके बाद जब स्वच्छ पानी देने की बारी आई तो ग्रामीणों को ठेंगा दिखाकर चलते बने.

पढ़ें-अरविंद पांडेय ने दी गृह क्षेत्र की जनता को सौगात, कई सड़कों का किया शिलान्यास

ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छ पानी की मांग को लेकर उन्होंने स्वजल विभाग और प्रशासन के आला अधिकारियों से पानी का टैंक सुचारू करने की गुहार लगाई है, लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण वे दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने स्वजल विभाग के अधिकारियों पर टैंक के नाम पर बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव का ये टैंक केवल कागजों में है, धरातल पर इसका कोई अस्तित्व नहीं.

पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र की अधिसूचना जारी, 7 जनवरी को बुलाया गया सत्र

जब इस बारे में गांव के प्रधान ओमपाल से बात की गई तो उन्होंने ने भी 15 साल पहले स्वजल योजना के तहत ओवरहैड टैंक का निर्माण करवाने की बात कबूली. ओमपाल के मुताबिक, उस वक्त गांव में बिजली कनेक्शन न होने के कारण इसे पूरा नहीं किया गया था. तब से लेकर आजतक यही स्थिति बनी हुई है. लक्सर उप जिलाधिकारी ने मामले पर बोलते हुए कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी. अगर किसी की तरह की अनियमितता पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: विकासखंड के कुड़ी हबीबपुर गांव में स्वजल विभाग ने 15 साल पहले ग्रामीणों को साफ पानी देने के लिए लाखों रुपए की लागत से टैंक का निर्माण करवाया था. बावजूद इसके आज तक ग्रामीणों को पीने के लिए साफ पानी नसीब नहीं हो पाया है. जिससे विभाग की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर सवाल खड़े होने लगे हैं. गंदा पानी पीने के कारण यहां बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है. जिसके कारण ग्रामीण खासे परेशान हैं.

पानी के लिए चक्कर काट रहे ग्रामीण

बता दें हबीबपुर-कुड़ी गांव के ग्रामीणों की मांग पर स्वजल विभाग ने यहां लाखों की लागत से ओवरहैड टैंक का निर्माण करवाया था. इसके साथ ही गांव की सड़कों, गलियों में भी पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया. जिसके बाद जब स्वच्छ पानी देने की बारी आई तो ग्रामीणों को ठेंगा दिखाकर चलते बने.

पढ़ें-अरविंद पांडेय ने दी गृह क्षेत्र की जनता को सौगात, कई सड़कों का किया शिलान्यास

ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छ पानी की मांग को लेकर उन्होंने स्वजल विभाग और प्रशासन के आला अधिकारियों से पानी का टैंक सुचारू करने की गुहार लगाई है, लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण वे दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने स्वजल विभाग के अधिकारियों पर टैंक के नाम पर बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव का ये टैंक केवल कागजों में है, धरातल पर इसका कोई अस्तित्व नहीं.

पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र की अधिसूचना जारी, 7 जनवरी को बुलाया गया सत्र

जब इस बारे में गांव के प्रधान ओमपाल से बात की गई तो उन्होंने ने भी 15 साल पहले स्वजल योजना के तहत ओवरहैड टैंक का निर्माण करवाने की बात कबूली. ओमपाल के मुताबिक, उस वक्त गांव में बिजली कनेक्शन न होने के कारण इसे पूरा नहीं किया गया था. तब से लेकर आजतक यही स्थिति बनी हुई है. लक्सर उप जिलाधिकारी ने मामले पर बोलते हुए कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी. अगर किसी की तरह की अनियमितता पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Intro:लोकेशन लक्सर उत्तराखंड
संवाददाता कृष्ण कांत शर्मा लक्सर
सलग-- ओवरहैड टैंक बना शोपीस।
ऐकरः लकसर विकासखंड के कुड़ी हबीबपुर गांव में स्वजल विभाग द्वारा 15 साल पहले ग्रामीणों को साफ पानी देने के लिए लाखों रुपए की कीमत से टंकी का निर्माण कराया गया था। लेकिन 15 साल बीत जाने के बाद भी आज तक ग्रामीणों को उचित पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पाई। वही ग्रामीणों को स्वच्छ पानी ना मिलने के कारण बीमारी का खतरा भी मंडराने लगा है दूषित पानी पीने से यहां के अधिकतर गांव वाले बीमार हैं।Body:आपको बता दें लक्सर के विकासखंड गांव हबीबपुर कुड़ी लगभग 5 हजार की आबादी वाले इस गांव में दूषित पानी होंने के चलते ग्रामीणों की मांग पर स्वजल विभाग द्वारा ओवरहैड़ टैंक का निर्माण कराया गया था। गांव की सड़कों गलियों में बदस्तूर पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी किया गया उसके बाद लक्सर विकासखंड के कर्मचारी तथा स्वजल विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को स्वच्छ पानी दिलाने के बजाय पानी के ओवर टैंक को छोड़कर अपना पल्ला झाड़ कर चलते बने। ग्रामीणों का कहना है कि हमने स्वच्छ पानी की मांग को लेकर स्वजल विभाग से लेकर शासन प्रशासन के आला अधिकारियों से पानी की टंकी सुचारू करने की गुहार लगाई लेकिन आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया जिससे सभी ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। साथ ही स्वजल विभाग द्वारा ओवरहैड़ टैंक का निर्माण करने के लिए विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने सरकार के पैसे को जमकर लूटा है। पानी की टंकी को कागजो के अभिलेखों में दर्शाया गया है। लेकिन ऐसा धरातल पर कुछ नहीं है।कई बार शिकायत करने के बाद भी स्वजल विभाग व जिम्मेदार अधिकारी आज तक मौन बने हुए है।
जब हमने प्रधान ओमपाल से बात की तो उन्होंने भी माना कि 15 वर्षों स्वजल योजना के तहत ओवरहैड़ टैंक निर्माण कराया गया था उस समय बिजली कनेक्शन ना होने के कारण आज तक यथास्थिति में यह पानी की टंकी लटकी हुई हैं। और जिम्मेदार अधिकारी आज तक मौन बने हुए हैं।
Conclusion:लक्सर उपजिलाधिकारी से बात की तो उन्होंने आपके माध्यम से ही पता चला है कि 15 साल पहले टंकी का निर्माण कराया गया था जिसकी जांच की जाएगी अगर किसी की तरफ से अनियमितता पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
ऐसे में जहां सरकार स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं सरकार के मुलाजिम ही लकसर विकासखंड के कुड़ी हबीबपुर में पानी की टंकी को कागजों के अभिलेखों में चालू दिखाकर सरकार को ही पलीता लगाकर लाखों रुपए डकारने का काम कर रहे हैं।
ऐसे में देखना होगा कि आखिरकार गांव वालों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा आखिरकार कब तक मिल पाएगी या यूं ही शोपीस बनकर रह जाएगा लाखों रुपए की कीमत से बना यह ओवरहैड़ टैक।
Byte ग्रामीण
Byte-- पूरन सिंह राणा उप जिलाधिकारी लक्सर
Last Updated : Dec 30, 2019, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.