रुड़कीः हरिद्वार की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव में ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की गई है. दरअसल, पाडली गुर्जर गांव में विद्युत विभाग की टीम ने बकाया बिल जमा करने को लेकर कैंप लगाया हुआ था. वहीं, कुछ दिन पहले गांव में काटे गए कनेक्शन को लेकर भी टीम जांच कर रही थी. इसी दौरान एक ग्रामीण का कनेक्शन कटा हुआ और बिजली की लाइन पर तार डाला हुआ था. ग्रामीण ने लाइनमैन को देखते ही तार हटा ली लेकिन इसके बाद लाइनमैन को ग्रामीणों ने बंधक ही बना लिया.
बता दें कि पाडली गुर्जर गांव में गुरुवार को विद्युत विभाग द्वारा बिजली के बिल जमा कराने को लेकर कैंप लगाया गया था. कैंप के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जो विद्युत बिल जमा ना करने की वजह से जो पहले कनेक्शन काटे गए थे, उनकी चेकिंग करने के लिए गांव में गए. इस दौरान एक जगह बिजली के कर्मचारियों को एक घर पर बिजली की तार लगाकर चोरी करते पाया गया.
इसके बाद अधिकारी के निर्देश पर लाइनमैन ने चोरी करने के लिए डाला गया, बिजली का तार हटा दिया और अधिकारी चले गए. आरोप है कि कुछ देर बाद कुछ लोग कैंप पर आए और विद्युत विभाग के लाइनमैन व अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए अपने घर ले गए. जहां से बिजली चोरी पकड़ी गई थी वहीं, कर्मचारियों को बंधक बना लिया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सक्रिय हुए जहरखुरानी, महिला को बनाया शिकार
सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारियों ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया. इस पर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची. मौके पर विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों को पुलिस ने बंधनमुक्त कराकर अपने साथ गंगनहर कोतवाली ले आई. वहीं, आरोपी पुलिस पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए.
वहीं, विद्युत विभाग के एसडीओ अरशद अली ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. पुलिस द्वारा भी कर्मचारी का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज किया गया. मारपीट का वीडियो भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराया गया है.