लक्सर: दरगाहपुर गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गांव में हुए विकास कार्यों में धांधली करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा नालियों के ऊपर लगे लोहे के चैनलों में अधिक बिल दर्शाकर सरकार के पैसे लूटने का काम किया गया है.
विकास कार्यों को लेकर गांव के ही व्यक्ति ने ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायत की थी. जिसकी जांच को लेकर एसडीएम ने गांव में नाली के ऊपर बने 3 चैनलों का निरीक्षण किया. इनकी कीमत ग्राम प्रधान ने 1 लाख 58 हजार बतायी थी. लेकिन शिकायतकर्ता का कहना है कि यह चैनल लगभग 30 हजार रुपये की लागत से लगवाए गए हैं. जिसमें सीधे-सीधे ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी बिल दस्तावेज तैयार करके सरकार के पैसे को जमकर लूटने का काम किया गया है.
शिकायतकर्ता कपिल कुमार गोयल ने बताया कि उप जिलाधिकारी ने गांव में ग्राम प्रधान द्वारा बनाए गए नाली के ऊपर लोहे के तीन चैनलों का निरीक्षण किया गया. लेकिन हमेशा की तरह एसडीएम का ढुलमुल रवैया रहा. इस दौरान एसडीएम ने कार्रवाई की बात का आश्वासन नहीं दिया.
पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने पलायन आयोग के लिए नामित किए पांच सदस्य
उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा से बताया कि उनके द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को लेकर गांव में विजिट किया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी जांच में तथ्य सामने आएंगे उसको लेकर कार्रवाई की जाएगी.
निरीक्षण पर सवाल !
गांव वाले ग्राम विकास अधिकारी पर भी घपले में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं. उधर एसडीएम घपले के आरोप के बाद जब निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उनके साथ ग्राम विकास अधिकारी भी था. इससे ग्रामीणों को शक है कि जिस अधिकारी पर वो आरोप लगा रहे हैं वही निरीक्षण के दौरान शामिल था तो फिर कार्रवाई कैसे होगी.