ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने खटखटाया विधायक का दरवाजा, युवती की सकुशल बरामदगी की मांग

अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती के भाग जाने के मामले को तीन दिन हो चुके हैं. उधर, पुलिसिया कार्रवाई से नाखुश ग्रामीणों ने विधायक संजय गुप्ता ने न्याय की गुहार लगाई.

लक्सर
लक्सर
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 4:33 PM IST

लक्सरः अलग समुदाय के युवक पर गांव की एक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने का आरोप है. इस मामले को तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई से ग्रामीण नाखुश हैं. इस संबंध में उन्होंने विधायक संजय गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई है. संजय गुप्ता ने कहा कि इस मामले में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले लक्सर के टांडा मजादा गांव की एक युवती को पदार्था शाहपुर गांव का एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया. मामला क्योंकि अलग-अलग समुदाय से जुड़ा हुआ है तो ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर पुलिस से मामले में एक्शन लेने की गुहार लगाई.

पढ़ेंः बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता कोरोना पॉजिटिव, AIIMS ऋषिकेश में भर्ती

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए गुरुवार को सैंकड़ों की संख्या में गांव के लोग क्षेत्रीय विधायक संजय गुप्ता के आवास पहुंच गए. घर से बाहर जमा भीड़ को देखकर एक बार तो खुद विधायक भी हड़बड़ा गए. लेकिन जैसे ही उन्हें मामले का इल्म हुआ, उन्होंने तत्काल पुलिस अधिकारियों से फोन पर बात की और अपने पास बुलाया. सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह फोर्स समेत मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले में जल्द कार्रवाई करने और युवती की सकुशल बरामदगी का आश्वासन दिया. इसके बाद संजय गुप्ता और पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.

लक्सरः अलग समुदाय के युवक पर गांव की एक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने का आरोप है. इस मामले को तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई से ग्रामीण नाखुश हैं. इस संबंध में उन्होंने विधायक संजय गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई है. संजय गुप्ता ने कहा कि इस मामले में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले लक्सर के टांडा मजादा गांव की एक युवती को पदार्था शाहपुर गांव का एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया. मामला क्योंकि अलग-अलग समुदाय से जुड़ा हुआ है तो ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर पुलिस से मामले में एक्शन लेने की गुहार लगाई.

पढ़ेंः बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता कोरोना पॉजिटिव, AIIMS ऋषिकेश में भर्ती

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए गुरुवार को सैंकड़ों की संख्या में गांव के लोग क्षेत्रीय विधायक संजय गुप्ता के आवास पहुंच गए. घर से बाहर जमा भीड़ को देखकर एक बार तो खुद विधायक भी हड़बड़ा गए. लेकिन जैसे ही उन्हें मामले का इल्म हुआ, उन्होंने तत्काल पुलिस अधिकारियों से फोन पर बात की और अपने पास बुलाया. सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह फोर्स समेत मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले में जल्द कार्रवाई करने और युवती की सकुशल बरामदगी का आश्वासन दिया. इसके बाद संजय गुप्ता और पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.