लक्सर: मिर्जापुर के सादात गांव में राशन डीलर के चयन के लिए बुलाई गई पंचायत की खुली बैठक में गांव वालों ने जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि जिस गांव के लिए डीलर बनाया जाना है, वहां के लोगों को बैठक की जानकारी ही नहीं दी गई है. ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने जांच कराने की बात कही है. मिर्जापुर सादात गांव के राशन डीलर की काफी पहले मृत्यु हो गई थी. तब से गांव में सस्ते गल्ले का राशन आसपास के दूसरे डीलर बांट रहे हैं.
ग्रामीणों ने किया हंगामा: सोमवार को मिर्जापुर सादात ग्रामसभा के पूरणपुर गांव के पंचायत घर में नए राशन डीलर के चयन के लिए पंचायत की खुली बैठक हो रही थी. इसी बीच उप-प्रधान ब्रजेश के साथ मिर्जापुर गांव के संदीप कुमार, राहुल आर्य, मांगेराम, कंवरपाल, शुभम, शांतनु, नरेश कुमार, जोध सिंह, शिव कुमार, राजपाल, अश्विनी, मांघा सहित काफी लोग वहां पहुंचकर हंगामा करने लगे. इन लोगों ने आरोप लगाया कि नया डीलर मिर्जापुर में बनना है और इसकी बैठक दूसरे गांव पूरणपुर में करना गलत है.
एसडीएम से की शिकायत: ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अपने चहेते को डीलर बनाने की मंशा से प्रधान व पंचायत सचिव ने खुली बैठक की जानकारी तक मिर्जापुर में सादात गांव के ग्रामीणों को नहीं दी है. बाद में ग्रामीण लक्सर पहुंचे और एसडीएम से इसकी शिकायत की. उन्होंने बताया कि गांव की महिला प्रधान बैठक में नहीं थी. उनके ससुर के भाई बैठक करा रहे थे. एसडीएम गोपालराम बिनवाल ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि उनकी शिकायत पर जांच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट आने पर उसी के मुताबिक कार्रवाई होगी.
पढ़ें: रायवाला में लगाया बहुउद्देशीय शिविर, लोगों की समस्याओं का मंत्री ने मौके पर किया निस्तारण
उप जिलाधिकारी ने करवाया मामला शांत: बता दें मिर्जापुर सादात गांव में राशन डीलर की मृत्यु होने के बाद आसपास के गांवों के राशन डीलरों के द्वारा गांव में राशन बांटा जा रहा था. जिसके लिए खुली बैठक होनी थी. मगर प्रधान के ना होने पर मामला तूल पकड़ गया और गांव वालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. गांव वालों का आरोप है कि जिस गांव के लिए राशन डीलर का चयन होना है, उसी गांव में मीटिंग होनी चाहिए थी. दूसरी शिकायत उनकी ये थी कि बिना उन लोगों को सूचित किए बैठक कराई गई है जो कि नियमों के विरुद्ध है. हम चाहते हैं मीटिंग दोबारा हो और उसमें मिर्जापुर सादात गांव के राशन डीलर का चयन किया जाए. उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.