ETV Bharat / state

लक्सर में लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाश, एक की ग्रामीणों ने की पिटाई, दो फरार - लक्सर में दो बदमाश फरार

लक्सर में लूट के इरादे से बदमाश एक घर में घुस गये. बदमाशों ने घर वालों के साथ मारपीट की. हल्ला सुनकर ग्रामीण मौके पर जमा हो गये. ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई.

Etv Bharat
लक्सर में लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाश
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 1:43 PM IST

लक्सर में लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाश

लक्सर: लूट के इरादे से अलावलपुर गांव में बदमाश घर में घुस गये. जिसके बाद घरवालों के हल्ला मचाने के बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़कर जमकर धुनाई की. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया. इस घटना में दो बदमाश फरार हो गये हैं, जिनकी तलाश जारी है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अलावलपुर गांव में तीन बदमाश घुस गए. ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक बदमाश को दबोच लिया और जमकर धुनाई की. सूचना मिलते ही भिक्कमपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम गगन पुत्र ओमप्रकाश है जो पथरी थाना क्षेत्र का निवासी है. आरोपी के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ है.
पढ़ें- कुमाऊं मंडल में बारिश की बेरुखी से सूखे के आसार, जनवरी के बाद फरवरी में टूटा रिकॉर्ड

बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब चार बजे अलावलपुर गांव निवासी निरपाल के घर में तीन से चार बदमाश घुस आए. लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया और परिवार को बंधक बनाने के साथ ही उनके साथ मारपीट भी की. हथियारबंद बदमाशों के हमले में निरपाल और उसका बेटा घायल हो गया. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए. ग्रामीणों ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी. मौके से भागते हुए गगन नाम के एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया.
पढ़ें- Gairsain budget session 2023: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पेश करेंगे बजट, बताया ऐसा होगा विकास का रोडमैप

अंधेरे का फायदा उठाकर इसके अन्य साथ फरार होने में कामयाब रहे. पकड़े गए बदमाश की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की. सूचना मिलते ही भिक्कमपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत भी अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे. पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ है. पूछताछ में उसने बताया कि लूट के इरादे से वो गांव में घुसे थे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. पुलिस के मुताबिक फरार हुए बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं.

लक्सर में लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाश

लक्सर: लूट के इरादे से अलावलपुर गांव में बदमाश घर में घुस गये. जिसके बाद घरवालों के हल्ला मचाने के बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़कर जमकर धुनाई की. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया. इस घटना में दो बदमाश फरार हो गये हैं, जिनकी तलाश जारी है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अलावलपुर गांव में तीन बदमाश घुस गए. ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक बदमाश को दबोच लिया और जमकर धुनाई की. सूचना मिलते ही भिक्कमपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम गगन पुत्र ओमप्रकाश है जो पथरी थाना क्षेत्र का निवासी है. आरोपी के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ है.
पढ़ें- कुमाऊं मंडल में बारिश की बेरुखी से सूखे के आसार, जनवरी के बाद फरवरी में टूटा रिकॉर्ड

बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब चार बजे अलावलपुर गांव निवासी निरपाल के घर में तीन से चार बदमाश घुस आए. लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया और परिवार को बंधक बनाने के साथ ही उनके साथ मारपीट भी की. हथियारबंद बदमाशों के हमले में निरपाल और उसका बेटा घायल हो गया. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए. ग्रामीणों ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी. मौके से भागते हुए गगन नाम के एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया.
पढ़ें- Gairsain budget session 2023: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पेश करेंगे बजट, बताया ऐसा होगा विकास का रोडमैप

अंधेरे का फायदा उठाकर इसके अन्य साथ फरार होने में कामयाब रहे. पकड़े गए बदमाश की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की. सूचना मिलते ही भिक्कमपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत भी अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे. पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ है. पूछताछ में उसने बताया कि लूट के इरादे से वो गांव में घुसे थे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. पुलिस के मुताबिक फरार हुए बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 15, 2023, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.