रुड़की: देश की नामचीन संस्थान रुड़की आईआईटी में विज्ञान ज्योति कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें छात्राओं को उनके करियर से संबंधित जानकरी दी गई. इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए टिप्स भी दिए.
बता दें कि आईआईटी रुड़की में विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नवोदय विद्यालय की छात्राओं को करियर संबंधित जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है ताकि समाज में लड़कियों को लड़कों से कम नहीं आंका जाए. वहीं, छात्राएं भी रुड़की आईआईटी के इस कार्यक्रम में भाग लेने पर काफी खुश दिखाई दीं. रुड़की आईआईटी में आई छात्राओं का कहना है कि उनका भी सपना है कि आईआईटी जैसे संस्थान में पढ़ें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें.
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट पहुंचा हरिद्वार के जिला शिक्षा अधिकारी का मामला, इस आरोपों को लेकर मांगा गया जवाब
रुड़की आईआईटी के निदेशक ने कहा कि जिस क्षेत्र में आपकी रुचि हो, उस पर ही फोकस करें. तभी जीवन का लक्ष्य हासिल हो सकता है. उन्होंने बताया कि आज के दौर में लड़कियां विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं. इस कार्यक्रम का यही उद्देश्य है कि छात्राएं विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ें और देश की उन्नति में अपना योगदान दें.