रुड़की: क्षेत्र के आसपास गांव में हो रही बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर देहरादून से आई ऊर्जा निगम की विजिलेंस की टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ एक के बाद एक तीन गांवों में छापेमारी (Energy Corporation Vigilance team raid) की कार्रवाई की. वहीं, इस छापेमारी के दौरान 15 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी (Electricity theft was caught at 15 places) गई है. टीम ने यहां से बिजली के केबल भी जब्त किए हैं. सभी बिजली चोरी के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.
बता दें, शुक्रवार को ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम एसडीओ हनुमंत सिंह रावत के नेतृत्व में देहरादून से रुड़की पहुंची. यहां से टीम ने एसडीओ अनिता सैनी एवं अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर भंगेड़ी, ब्रह़मपुर व बेलडा गांव में छापे मारे. छापे के दौरान 15 जगहों पर बिजली चोरी मिली है. इनमें अधिकांश घर थे, जबकि कुछ व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी थे. किसी ने मीटर से पहले केबिल में कट लगाकर लाइन जोड़ी हुई थी तो किसी ने डायरेक्ट केबिल मेन लाइन पर डाला हुआ था. टीम ने बिजली चोरी की वीडियोग्राफी भी कराई है.
पढ़ें- वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी की पहली धार्मिक यात्रा शुरू, बदरीनाथ धाम के करेंगे दर्शन
इस मामले में एसडीओ अनिता सैनी ने बताया कि बिजली चोरी के आरोपी सभी 15 लोगों पर संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी की शिकायतें बहुत ज्यादा मिल रहीं इसलिए ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.