रुड़की: उत्तराखंड में भ्रष्टचार के मामलों में लगातार कार्रवाई हो रही है. ताजा माला रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र क है. यहां रुड़की तहसील में सोमवार को देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने चकबंदी विभाग के राजेंद्र चौहान नाम के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया. विजिलेंस की टीम ने आरोपी कर्मचारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. फिलहाल विजिलेंस की टीम तहसील में डटी हुई है. कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है.
बता दें किसी व्यक्ति द्वारा चकबंदी विभाग के एक कर्मचारी की विजिलेंस से रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी. जिस पर विजिलेंस की टीम ने कर्मचारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. रुड़की पहुंचकर सोमवार को सीओ चकबंदी के दफ्तर में छापेमारी की गई. जहां पर सीओ के पेशकार को रंगे हाथ 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल विजिलेंस की टीम तहसील में ही मौजूद है.
पढें- वक्फ बोर्ड की 'असीमित' शक्तियों पर ब्रेक संभव, उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में भी 5344 संपत्तियां, जानें जानकार की राय
विजिलेंस की टीम पकड़े गए कर्मचारी राजेंद्र चौहान से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है. अभी तक यह जानकारी नहीं लग पाई है कि किस काम के लिए कर्मचारी ने रिश्वत मांगी थी. विजिलेंस की कार्यवाही से चकबंदी कार्यालय के बाहर वकीलों और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई. विजिलेंस की टीम मामले में जानकारी जुटाने की कोशिशों में जुटी हुई
पढें- उत्तराखंड में खुला देश का पहला PM FME स्टोर, किसानों को मिल रहा डायरेक्ट बाजार, जानें कैसे वरदान है ये योजना