हरिद्वार: गंगा की लहरों के साथ खेलना कभी-कभी जीवन पर भारी पड़ जाता है. ऐसे ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है. यहां एक युवक ने शेखी दिखाते हुए गंगा में छलांग लगाई, लेकिन फिर नदी से वापस निकल ही नहीं पाया. गोताखोर की टीम गंगा में युवक की तलाश में लगी हुई है, लेकिन देर शाम तक उन्हें युवक का कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस से मिली जानकारी यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला 17 साल का आयुष पटवाल अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया था. शनिवार को आयुष पटवाल और उसके दोस्त वीआईपी डामकोठी के पास ओमपुल के पास गंगा में नहाने गए. तभी आयुष पटवाल ने अपने दोस्तों को मोबाइल दिया और कहा कि वो पुल से छलांग लगाएगा और तैरता हुआ उनके पास आएगा, जिसका वो वीडियो बनाए.
पढ़ें- Roorkee Road Accident: दिल्ली के कांवड़ियों की कार पीछे से ट्रक में घुसी, दो की मौत, एक गंभीर घायल
आयुष पटवाल ओमपुल पर चढ़ा और वहां से गंगा में छलांग लगा दी. पटवाल के दोस्त उसका वीडियो बना रहे थे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुल से छलांग के बाद वो कुछ दूर तक तैरा भी, लेकिन तभी अचानक वो आंखों से ओझल हो गया है. कुछ देर तक तो दोस्तों को कुछ समझ में ही नहीं आया, लेकिन जैसे ही उन्हे लगा कि आयुष पटवाल डूब गया है, उन्होंने चिल्लाना शुरू किया.
सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला भी मौके पर पहुंची और जल पुलिस को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन देर शाम तक आयुष पटवाल को कुछ पता नहीं चल पाया है. मायापुर चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमाई के अनुसार आयुष पटवाल देहरादून में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा था. मामले की जानकारी आयुष पटवाल के परिजनों को दे दी गई है.
बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले भी आईआईटी रुड़की का छात्र भी नीलधारा के पास घाट पर इसी तरह लापरवाही से डूब गया था, उसने भी छात्रों को मोबाइल देकर तैरते हुए का वीडियो बनाने को कहा था, लेकिन वो भी तैरते हुए अचानक आंखों से ओझल हो गया था.