ETV Bharat / state

हरिद्वार की खचाखच भरी रहने वाली सड़कें बनीं क्रिकेट पिच और दुकानदार बने क्रिकेटर्स, जानें वजह - haridwar Merchants playing cricket on road

जिन बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं होती थी. आज वहां कोरोना के डर से सन्नाटा पसरा हुआ है. यही कारण है कि दुकानदार अपना समय काटने के लिए सड़कों पर किक्रेट खेल रहे हैं.

सड़कों पर क्रिकेट खेलते दिखे दुकानदार
सड़कों पर क्रिकेट खेलते दिखे दुकानदार
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 9:23 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में कोरोना के कारण बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ ऐसे में दुकानदार सड़कों पर क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह वीडियो हरकी पैड़ी के पास अप्पर रोड मार्केट का है, जहां कभी यात्रियों के कारण भारी भीड़ हुआ करती थी. आज कोरोना काल में यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना महामारी के कारण लगी पाबंदियों के बीच दुकानदार और स्थानीय खाली सड़कों पर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें: मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही कोरोना किट, पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो बनी रोड़ा

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्थानीय व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर सड़कों पर क्रिकेट खेल रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि सरकार ने कोरोना की रोकथाम को लेकर कुछ पाबंदियां लगाई हैं, जिसका वजह से श्रद्धालु और पर्यटक हरिद्वार नहीं आ रहे है. ऐसे में उनका काम बिल्कुल ठप हो गया है. सुबह 10 बजे के करीब दुकानें खुलती हैं और 2 बजे बंद करने का समय हो जाता है.

व्यापारी ने कहा कि इतना समय किसी भी दुकानदार के लिए काफी नहीं है. इसलिए हमारे द्वारा पूरी तरह से दुकान भी नहीं खोली जा रही है. आलम यह है कि खाली सड़कों पर हमारी दुकान पर कार्य कर रहे लड़के इन दिनों क्रिकेट खेल रहे हैं, क्योंकि दुकानों पर बिल्कुल भी काम नहीं है.

हरिद्वार: धर्मनगरी में कोरोना के कारण बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ ऐसे में दुकानदार सड़कों पर क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह वीडियो हरकी पैड़ी के पास अप्पर रोड मार्केट का है, जहां कभी यात्रियों के कारण भारी भीड़ हुआ करती थी. आज कोरोना काल में यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना महामारी के कारण लगी पाबंदियों के बीच दुकानदार और स्थानीय खाली सड़कों पर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें: मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही कोरोना किट, पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो बनी रोड़ा

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्थानीय व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर सड़कों पर क्रिकेट खेल रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि सरकार ने कोरोना की रोकथाम को लेकर कुछ पाबंदियां लगाई हैं, जिसका वजह से श्रद्धालु और पर्यटक हरिद्वार नहीं आ रहे है. ऐसे में उनका काम बिल्कुल ठप हो गया है. सुबह 10 बजे के करीब दुकानें खुलती हैं और 2 बजे बंद करने का समय हो जाता है.

व्यापारी ने कहा कि इतना समय किसी भी दुकानदार के लिए काफी नहीं है. इसलिए हमारे द्वारा पूरी तरह से दुकान भी नहीं खोली जा रही है. आलम यह है कि खाली सड़कों पर हमारी दुकान पर कार्य कर रहे लड़के इन दिनों क्रिकेट खेल रहे हैं, क्योंकि दुकानों पर बिल्कुल भी काम नहीं है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.