ETV Bharat / state

Roorkee Womens Fight Video Viral: बच्चों के मामूली विवाद को लेकर भिड़ी महिलाएं, जमकर चले लाठी डंडे - Video of women fight in Roorkee

रुड़की में बच्चों के मामूली विवाद को लेकर महिलाओं के दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस लड़ाई में जमकर चले लाठी डंडे चले. मौके पर खड़े किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया और महिलाओं की लड़ाई का वीडियो वायरल कर दिया. अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया है.

Womens fight video viral:
बच्चों के मामूली विवाद को लेकर भिड़ी महिलाएं
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 5:10 PM IST

बच्चों के मामूली विवाद को लेकर भिड़ी महिलाएं

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं आपस में झगड़ा करती दिख रही हैं. वायरल वीडियो में महिलाएं जमकर लाठी-डंडे भी चलाती हुई नजर आ रही हैं. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर महिलाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाही की है. बताया जा रहा है कि झगड़ा कर रही महिलाओं के दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर भी दी है.

जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौना गांव मे बच्चों में हुई कहासुनी को लेकर महिलाएं आपस में भिड़ गई. इस दौरान महिलाओं में जमकर मारपीट भी हुई. लाठी-डंडे भी चले. महिलाओं में हुई मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तीन युवतियां एक युवती के बाल पकड़कर नीचे गिराकर लाठी डंडों से पिटती हुई हुई नज़र आ रही हैं. वहीं बीच-बचाव करने आई दूसरी युवती के साथ भी मारपीट की गई. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने झगड़ा कर रही महिलाओं को चिन्हित किया है. पुलिस ने झगड़ा कर रही महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की है.
पढ़ें- उत्तराखंड में बिछ रहा सड़कों का जाल, भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सीमांत सड़कें हो रही मजबूतः धामी

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले कुछ बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उस समय तो बीच बचाव कर बच्चों को समझा-बुझाकर झगड़ा खत्म करा दिया गया था, लेकिन दो दिन बाद फिर से उनमें फिर से कहासुनी हो गई. जिसके बाद तीन महिलाओं ने एक पक्ष की युवती के बाल पकड़कर लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी. जिसका वीडियो पास ही खड़े किसी व्यक्ति ने बना लिया. बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
पढ़ें- Uttarakhand Band: शहीद स्मारक पर बेरोजगार युवाओं का हुजूम, पुलिस को छूटे पसीने, आर्य की CBI जांच की मांग

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया था. वीडियो के आधार पर महिलाओं को चिन्हित किया गया है. जिसके बाद दोनों पक्षों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. दोनों पक्षों को आगे से शांति व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं.

बच्चों के मामूली विवाद को लेकर भिड़ी महिलाएं

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं आपस में झगड़ा करती दिख रही हैं. वायरल वीडियो में महिलाएं जमकर लाठी-डंडे भी चलाती हुई नजर आ रही हैं. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर महिलाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाही की है. बताया जा रहा है कि झगड़ा कर रही महिलाओं के दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर भी दी है.

जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौना गांव मे बच्चों में हुई कहासुनी को लेकर महिलाएं आपस में भिड़ गई. इस दौरान महिलाओं में जमकर मारपीट भी हुई. लाठी-डंडे भी चले. महिलाओं में हुई मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तीन युवतियां एक युवती के बाल पकड़कर नीचे गिराकर लाठी डंडों से पिटती हुई हुई नज़र आ रही हैं. वहीं बीच-बचाव करने आई दूसरी युवती के साथ भी मारपीट की गई. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने झगड़ा कर रही महिलाओं को चिन्हित किया है. पुलिस ने झगड़ा कर रही महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की है.
पढ़ें- उत्तराखंड में बिछ रहा सड़कों का जाल, भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सीमांत सड़कें हो रही मजबूतः धामी

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले कुछ बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उस समय तो बीच बचाव कर बच्चों को समझा-बुझाकर झगड़ा खत्म करा दिया गया था, लेकिन दो दिन बाद फिर से उनमें फिर से कहासुनी हो गई. जिसके बाद तीन महिलाओं ने एक पक्ष की युवती के बाल पकड़कर लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी. जिसका वीडियो पास ही खड़े किसी व्यक्ति ने बना लिया. बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
पढ़ें- Uttarakhand Band: शहीद स्मारक पर बेरोजगार युवाओं का हुजूम, पुलिस को छूटे पसीने, आर्य की CBI जांच की मांग

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया था. वीडियो के आधार पर महिलाओं को चिन्हित किया गया है. जिसके बाद दोनों पक्षों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. दोनों पक्षों को आगे से शांति व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.