हरिद्वार: रुड़की विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा और स्वराज सेवादल के पदाधिकारी के बीच बहस होने का वीडियो वायरल हुआ है. मामला हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. दोनों की गाड़ी आपस में भिड़ गई थी, जिसके बाद दोनों पक्ष बीच सड़क पर ही बहस करने लगे थे.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो शुक्रवार शाम का है. जब रुड़की से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा अपनी गाड़ी से एक मीटिंग को अटेंड करने सीसीआर टावर आए थे. मीटिंग से वापस लौटते समय कुछ ही दूरी पर उनकी गाड़ी स्वराज सेवादल के एक पदाधिकारी की गाड़ी से हल्की सी टकरा गई.
पढ़ें- Sanskrit Shiksha की नियमावली जल्द होगी तैयार, खाली पदों पर प्रतिनियुक्ति से लाए जाएंगे कर्मी
बताया जा रहा है कि विधायक गुस्से में आ गए, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि विधायक के गुस्से से स्वराज सेवादल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा और भड़क जाएगा. स्वराज सेवा दल के कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन करने के लिए ही उस इलाके में एकत्र हुए थे. देखते ही देखते स्वराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने विधायक की गाड़ी को घेर लिया और जमकर विरोध शुरू कर दिया.
कार्यकर्ताओं का गुस्सा देख विधायक गाड़ी से उतरने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाए. स्वराज सेवा दल के पदाधिकारियों का आरोप था कि गलती विधायक के ड्राइवर की थी. इसके बाद भी वो अपने ड्राइवर को कुछ कहने के बजाय, उल्टा उन्हें ही धमका रहे थे. आरोप है कि विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री के नाम से भी उन्हें डराया है. स्वराज सेवा दल के कार्यकर्ता इतने गुस्से में थे कि उन्होंने करीब पौना घंटा गाड़ी को घेरे रखा. विरोध के चलते विधायक की गाड़ी मौके से आगे नहीं बढ़ पाई. हालांकि बाद में मामला शांत हुआ तो विधायक जी वहां से जा पाए.