हरिद्वार: प्रदेश में बीते दिन से बारिश का दौर जारी है. बादल उमड़-घुमड़कर कर वर्षा कर रहे हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में बीते सायं बरसात रुकने के बाद एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. दरअसल, हरिद्वार में सुबह से ही लगातार बरसात हो रही थी. जिसके बाद देर शाम जब बरसात रुकी तो, उसके बाद बादलों से भगवान भोलेनाथ की समाधि में लीन आकृति उभर आई ऐसा दावा किया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो को शेयर कर कमेंट कर रहे हैं.
वायरल वीडियो हरिद्वार के शंकराचार्य चौक के पास अमरापुर घाट के फ्लाईओवर के पास से बनाया गया बताया जा रहा है. इसमें अमरापुर घाट पर लगी भगवान भोले शंकर की मूर्ति भी दिखाई दे रही है. ठीक उसी के ऊपर बादलों से भगवान भोलेनाथ की आकृति भी आसमान में बनी दिखाई दे रही है. बादलों से बनी आकृति में भगवान शिव समाधि में लीन दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद से ही लोग इसे आस्था से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं बादलों से बनी आकृति के बारे में लोगों का कहना है कि भगवान भोलेनाथ पहाड़ी पर समाधि में लीन अवस्था में दिखाई दे रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें-क्लाइमेट चेंज का निदान खोजने अल्मोड़ा में इकट्ठा हुए पर्यावरण विशेषज्ञ, कही ये बात
बता दें कि प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है, बीते दिन से बारिश का दौर है. वहीं बादल आंख मिचौलियां खेल रहे हैं. वहीं बारिश से पर्वतीय जिलों में गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है. मैदानी क्षेत्रों में तापमान में खासी गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने आज पर्वतीय जिलों और मैदानी जिलों में बारिश का अंदेशा जताया है. साथ ही बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है, जिसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
नोट-ईटीवी भारत किसी मिथक को बढ़ावा नहीं देता और वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.