ETV Bharat / state

आग का करतब दिखा रहे युवक का चेहरा झुलसा, वीडियो वायरल - इस्माइलपुर गांव समाचार

शादी समारोह के दौरान आग के साथ करतब दिखाना एक युवक को महंगा पड़ गया. करतब दिखाते समय युवक का चेहरा झुलस गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आग का करतब दिखा रहे युवक का चेहरा झुलसा
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 5:02 PM IST

लक्सरः शादी समारोह के दौरान आग के साथ करतब दिखाना एक युवक को महंगा पड़ गया. करतब दिखाते समय युवक का चेहरा झुलस गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आग का करतब दिखा रहे युवक का चेहरा झुलसा
लक्सर तहसील के इस्माइलपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर परिवार व गांव के युवक डांस कर रहे थे. इसी बीच एक युवक डीजे पर नाचते हुए मुंह से आग निकालने का करतब दिखाने लगा.

इस दौरान केरोसिन उसके चेहरे पर गिर गया जैसे ही उसने मुंह से आग निकालने के लिए जलती हुई छड़ी को चेहरे के पास किया, तभी मुंह पर पड़े केरोसिन में आग पकड़ ली. इससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. किसी तरह आग बुझाया गया, लेकिन युवक का चेहरा झुलस गया.

ये भी पढ़ेंःमंदी के बीच धनतेरस पर खास तैयारी, सोने और चांदी के हल्के आभूषण बढ़ा रहे रौनक

उसे उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया. करतब दिखाते समय कुछ युवकों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

लक्सरः शादी समारोह के दौरान आग के साथ करतब दिखाना एक युवक को महंगा पड़ गया. करतब दिखाते समय युवक का चेहरा झुलस गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आग का करतब दिखा रहे युवक का चेहरा झुलसा
लक्सर तहसील के इस्माइलपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर परिवार व गांव के युवक डांस कर रहे थे. इसी बीच एक युवक डीजे पर नाचते हुए मुंह से आग निकालने का करतब दिखाने लगा.

इस दौरान केरोसिन उसके चेहरे पर गिर गया जैसे ही उसने मुंह से आग निकालने के लिए जलती हुई छड़ी को चेहरे के पास किया, तभी मुंह पर पड़े केरोसिन में आग पकड़ ली. इससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. किसी तरह आग बुझाया गया, लेकिन युवक का चेहरा झुलस गया.

ये भी पढ़ेंःमंदी के बीच धनतेरस पर खास तैयारी, सोने और चांदी के हल्के आभूषण बढ़ा रहे रौनक

उसे उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया. करतब दिखाते समय कुछ युवकों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

Intro:लोकेशन लकसर उत्तराखंड
संवादाता कृष्णकांत शर्मा लक्सर
सलग-- करतब दिखाना पड़ा महंगा
एंकर ---लक्सर शादी समारोह के दौरान आग के साथ करतब दिखाना एक युवक को महंगा पड़ गया करतब दिखाते समय युवक का चेहरा झुलस गया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
Body:
आपको बता दें लक्सर तहसील के इस्माइलपुर गांव में एक व्यक्ति के यहां शादी समारोह था रात के समय डीजे लगाकर परिवार व गांव के युवक डांस कर रहे थे इस बीच एक युवक डीजे पर नाचते हुए मुंह से आग निकालने का करतब दिखाने लगा मुंह में केरोसिन भरकर अपने पास मौजूद आग लगी छड़ी से आग फेंक रहा था इस दौरान केरोसिन उसके चेहरे पर गिर गया जैसे ही उसने मुंह से आग निकालने के लिए जलती हुई छड़ी को चेहरे के पास किया मुंह पर पड़े केरोसिन ने आग पकड़ ली इससे या मौजूद लोगों में भी हड़कंप मच गया किसी प्रकार आग को बुझा गया लेकिन तब तक युवक का चेहरा झुलस गया उसे उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया Conclusion: करतब दिखाते समय कुछ युवकों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया चर्चा का विषय बना हुआ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.