ETV Bharat / state

बिजनौर का शातिर बाइक चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे - Bike thief arrested in Haridwar

हरिद्वार में हर बीते दिन के साथ चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पथरी थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में चोरों ने शिव मंदिर में रखे दानपात्र पर हाथ साफ कर लिया. वहीं, सिडकुल क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चोरी मामले में पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया है.

Vicious thief gang of Bijnor arrested in Haridwar
बिजनौर का शातिर बाइक चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : May 26, 2022, 4:28 PM IST

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश से आकर हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों को बड़े ही शातिरआना अंदाज में अंजाम देने वाले एक शातिर वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को सिडकुल पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने इनके पास से हाल ही में चुराई गई एक बाइक भी बरामद की है. सभी का चालान कर अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 मई की सुबह ललित कुमार निवासी रानी माजरा पथरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया किस सिडकुल क्षेत्र में स्थित आईटीसी कंपनी के गेट से उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चुरा ली. शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए बाइक चोरों की तलाश की तो सीसीटीवी में पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे. जिसके बाद पुलिस ने बिजनौर क्षेत्र के रहने वाले कुलदीप रविंद्र अमन और विपिन को धर दबोचा.

पढ़ें- AAP को उत्तराखंड में बड़ा झटका, CM फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने दिया इस्तीफा

पूछताछ में उन्होंने बताया कि आईटीसी कंपनी के गेट से बाइक उठाई थी. जिसके बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की गई बाइक को बरामद की. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पकड़े गए सभी शातिर चोर हैं. सभी का चालान कर अब जेल भेजा जा रहा है.

पढ़ें- कर्नल के अजब रंग, कभी थे AAP में, आज बीजेपी के संग, बोले- अब आया सही मुहूर्त

शिव मंदिर में चोरी: पथरी थाना क्षेत्र में एक बार फिर बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देने की जुगत में लग गए हैं. बुधवार रात को चांदपुर गांव में एक शिव मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने वहां रखे दानपात्र पर हाथ साफ कर दिया. चोर दानपात्र को उठाकर एक खेत में ले गए. जहां उसका ताला तोड़ा गया. गनीमत यह रही कि दानपात्र में कुछ खास पैसा नहीं था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश से आकर हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों को बड़े ही शातिरआना अंदाज में अंजाम देने वाले एक शातिर वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को सिडकुल पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने इनके पास से हाल ही में चुराई गई एक बाइक भी बरामद की है. सभी का चालान कर अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 मई की सुबह ललित कुमार निवासी रानी माजरा पथरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया किस सिडकुल क्षेत्र में स्थित आईटीसी कंपनी के गेट से उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चुरा ली. शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए बाइक चोरों की तलाश की तो सीसीटीवी में पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे. जिसके बाद पुलिस ने बिजनौर क्षेत्र के रहने वाले कुलदीप रविंद्र अमन और विपिन को धर दबोचा.

पढ़ें- AAP को उत्तराखंड में बड़ा झटका, CM फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने दिया इस्तीफा

पूछताछ में उन्होंने बताया कि आईटीसी कंपनी के गेट से बाइक उठाई थी. जिसके बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की गई बाइक को बरामद की. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पकड़े गए सभी शातिर चोर हैं. सभी का चालान कर अब जेल भेजा जा रहा है.

पढ़ें- कर्नल के अजब रंग, कभी थे AAP में, आज बीजेपी के संग, बोले- अब आया सही मुहूर्त

शिव मंदिर में चोरी: पथरी थाना क्षेत्र में एक बार फिर बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देने की जुगत में लग गए हैं. बुधवार रात को चांदपुर गांव में एक शिव मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने वहां रखे दानपात्र पर हाथ साफ कर दिया. चोर दानपात्र को उठाकर एक खेत में ले गए. जहां उसका ताला तोड़ा गया. गनीमत यह रही कि दानपात्र में कुछ खास पैसा नहीं था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.