ETV Bharat / state

हरिद्वार में घने कोहरे के कारण टकराई गाड़ियां, कई लोग घायल

हरिद्वार में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. बीती देर रात भी दो हादसे हुए हैं. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. जिसमें दो लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है. पहला हादसा ट्रक और ट्रैक्टर टॉली के बीच हुआ. जबकि, दूसरे हादसे में कार गोल सर्कल से टकरा गई.

Haridwar vehicles collided
हरिद्वार में कोहरे की वजह से टकराई गाड़ियां
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 12:59 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में कोहरे की वजह विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. जिसकी वजह से हादसे भी होने लगे हैं. कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में भी एक ट्रक और गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. जबकि, कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार चौक पर बने गोल चक्कर से जा टकरा गई. जिसमें तीन युवक घायल हो गए. इनमें से दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे सीसीआर टावर के बाहर हाईवे पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से आ रहे ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त हाईवे पर चारों ओर कोहरा छाया हुआ था. ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि ट्रक चालक को ट्रैक्टर ट्रॉली नजर नहीं आई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और सारा गन्ना हाईवे पर फैल गया. ऐसे में कोतवाली हरिद्वार पुलिस को हाईवे को रोकना पड़ा. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक को चोटें आई हैं. गनीमत रही कि उसकी जान बच गई.

वहीं, दूसरी ओर भेल मार्ग पर तड़के सिडकुल की ओर से आ रही एक अल्टो कार एचआरडीसी चौराहे पर बने गोल सर्कल से टकरा गई. कार की रफ्तार इतनी जबरदस्त थी कि गोल चक्कर से टकराने के बाद कार पलट गई. सिडकुल जाने का मुख्य रास्ता होने के कारण इस रोड पर 24 घंटे ही लोगों का आना-जाना लगा रहता है. तत्काल लोगों ने पलटी हुई कार को सीधा किया और उसमें सवार तीन लोगों को बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया. जहां दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए एक को हायर सेंटर जबकि दूसरे को भूमानंद निकेतन निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जबकि, एक अभी भी जिला चिकित्सालय में ही भर्ती है.

कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तनवार ने बताया कि घायलों में आदेश त्रिपाठी, विवेक निवासी सेक्टर वन भेल और नितिन राम निवासी ज्वालापुर हैं. आदेश को रात में ही हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था, जबकि विवेक को सुबह भूमानंद अस्पताल में रेफर किया गया है. जबकि तीसरे का उपचार अभी जिला चिकित्सालय में ही चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः कोहरे में गुम हुई विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी, देखिए ये वीडियो

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में कोहरे की वजह विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. जिसकी वजह से हादसे भी होने लगे हैं. कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में भी एक ट्रक और गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. जबकि, कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार चौक पर बने गोल चक्कर से जा टकरा गई. जिसमें तीन युवक घायल हो गए. इनमें से दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे सीसीआर टावर के बाहर हाईवे पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से आ रहे ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त हाईवे पर चारों ओर कोहरा छाया हुआ था. ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि ट्रक चालक को ट्रैक्टर ट्रॉली नजर नहीं आई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और सारा गन्ना हाईवे पर फैल गया. ऐसे में कोतवाली हरिद्वार पुलिस को हाईवे को रोकना पड़ा. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक को चोटें आई हैं. गनीमत रही कि उसकी जान बच गई.

वहीं, दूसरी ओर भेल मार्ग पर तड़के सिडकुल की ओर से आ रही एक अल्टो कार एचआरडीसी चौराहे पर बने गोल सर्कल से टकरा गई. कार की रफ्तार इतनी जबरदस्त थी कि गोल चक्कर से टकराने के बाद कार पलट गई. सिडकुल जाने का मुख्य रास्ता होने के कारण इस रोड पर 24 घंटे ही लोगों का आना-जाना लगा रहता है. तत्काल लोगों ने पलटी हुई कार को सीधा किया और उसमें सवार तीन लोगों को बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया. जहां दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए एक को हायर सेंटर जबकि दूसरे को भूमानंद निकेतन निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जबकि, एक अभी भी जिला चिकित्सालय में ही भर्ती है.

कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तनवार ने बताया कि घायलों में आदेश त्रिपाठी, विवेक निवासी सेक्टर वन भेल और नितिन राम निवासी ज्वालापुर हैं. आदेश को रात में ही हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था, जबकि विवेक को सुबह भूमानंद अस्पताल में रेफर किया गया है. जबकि तीसरे का उपचार अभी जिला चिकित्सालय में ही चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः कोहरे में गुम हुई विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी, देखिए ये वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.