हरिद्वार: वैश्य बंधु समाज महाराज अग्रसेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है. हरिद्वार की लोहिया धर्मशाला में आयोजित वैश्य बंधु समाज की बैठक में प्रथम नवरात्र और महाराज अग्रसेन जयंती भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय किया गया.
डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में योगदान करने वाले वैश्य शिरोमणी महाराज अग्रसेन की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मिलेगा. वैश्य परिवारों की गणना के लिए पूरे प्रदेश में जल्द ही एक अभियान शुरू किया जाएगा. महाराज अग्रसेन जयंती पर देवपुरा चौक पर लगी महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का हल्लाबोलः हाउस टैक्स पर दी चेतावनी, कृषि कानून के विरोध में रैली
उन्होंने कहा कि वैश्य समाज की एक वैवाहिक वेबसाइट भी लॉन्च की जाएगी. महामंत्री राजीव गुप्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने कहा कि समाजसेवा में अग्रणीय योगदान कर रहा वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र को एक नई पहचान दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है. इसके लिए कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में व्यापक आधार रखने वाले वैश्य समाज को अपनी राजनीतिक पहचान कायम करने के लिए एकजुट होना होगा.
उन्होंने कहा कि इस समय भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस से पीड़ित है. कोरोना महामारी के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य के साथ रोजगार व आर्थिक स्थिति पर महामारी का व्यापक प्रभाव हुआ है. भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म में प्रतिवर्ष होने वाले देवी दुर्गा के नवरात्रों का विशेष महत्व है. प्रथम नवरात्र पर संगठन की ओर से देवी दुर्गा के निमित्त विशेष हवन यज्ञ का आयोजन कर कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की जाएगी.