ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

author img

By

Published : May 24, 2022, 5:01 PM IST

पौड़ी में भीड़ ने पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जलाया. निरंजनी अखाड़े के संत बनेंगे जितेंद्र नारायण त्यागी. बर्फबारी और बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई. केदारनाथ के बाद यमुनोत्री धाम की भी यात्रा बाधित. गंगा में नहाते समय बहे दिल्ली के तीन युवक. उत्तराखंड के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रिंसिपल के 958 पद खाली. 131 उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. पौड़ी में नजर आया भीड़ का क्रूर चेहरा, पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जलाया

गढ़वाल वन प्रभाग की नागदेव रेंज के पाबौ ब्लॉक के सपलोड़ी गांव में पिंजरे में कैद गुलदार को ग्रामीणों ने जलाकर मार डाला. डीएफओ गढ़वाल ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही गुलदार को जलाकर मार डाला. अब विभाग आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रही है.

2. निरंजनी अखाड़े के संत बनेंगे जितेंद्र नारायण त्यागी, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से की मुलाकात

जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी जल्द ही निरंजनी अखाड़े के संत बन सकते हैं. इसी को लेकर आज उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी से मुलाकात की. मामले में रविंद्र पुरी का कहना है कि जल्द ही उन्हें संन्यास दिलाया जाएगा. वहीं, संत ज्ञानवापी मामले में अखिलेश यादव के बयान पर भी जमकर बरसे.

3. बर्फबारी और बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई, हेली सेवाएं भी निलंबित

केदारघाटी समेत रुद्रप्रयाग जिले में बारिश शुरू हो गई है. वहीं, केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है, जिसके बाद केदारनाथ यात्रा सोनप्रयाग में रोक दी गई है. इसके अलावा फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं. वहीं, 10 से 12 हजार तीर्थयात्री केदारनाथ में रुके हुए हैं.

4. केदारनाथ के बाद यमुनोत्री धाम की भी यात्रा बाधित, जानकी चट्टी में रोके गए श्रद्धालु

उत्तराखंड में भारी बारिश ने चारधाम यात्रा में खलल डाल दी है. केदारनाथ के बाद यमुनोत्री धाम की यात्रा भी रोक दी गई है. सैकड़ों तीर्थयात्रियों को प्रशासन ने एहतियातन जानकी चट्टी में रोका है. मौसम सामान्य होते ही उन्हें आवाजाही की अनुमति दी जाएगी.

5. ऋषिकेश: गंगा में नहाते समय बहे दिल्ली के तीन युवक, एक का शव बरामद, रेस्‍क्‍यू जारी

दिल्ली से आये तीन युवक ऋषिकेश गंगा में नहाते वक्त बह गए हैं. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इस दौरान टीम ने एक शव का रेस्क्यू किया. जबकि अन्य दो की तलाश जारी है. पुलिस ने युवकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.

6. चंपावत उपचुनाव: CM पुष्कर सिंह धामी ने किया चुनावी प्रचार, साईं मंदिर में की पूजा-अर्चना

चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है और रिजल्ट तीन मई को आएगा. मतदान से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार चंपावत में जाकर चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. सोमवार को भी उन्होंने चंपावत उपचुनाव के लिए प्रचार किया और जनता से अपने लिए वोट मांगा.

7. उत्तराखंड के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रिंसिपल के 958 पद खाली, प्रधानाध्यापकों की होगी तैनाती

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने कहा कि जो इस नोटरी को प्रेषित करेगा. उसे ही कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाया जाएगा. इसके साथ ही कार्यवाहक प्रधानाचार्य की तैनाती वर्तमान तैनाती विद्यालय के समीप ही की जाएगी.

8. 131 उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला, डीआईजी गढ़वाल ने दिए आदेश

पर्वतीय और मैदानी जनपदों में तैनात 131 उपनिरीक्षकों का तबादला डीआईजी गढ़वाल रेंज केएस नगन्याल के निर्देश पर किया गया है. पहाड़ पर चार साल ड्यूटी करने के बाद उपनिरीक्षकों को मैदान और मैदानी क्षेत्रों में आठ साल पूरा करने के बाद उपनिरीक्षकों को पहाड़ भेजा गया है.

9. विकासनगर में राकेश टिकैत बोले, 'MSP पर गारंटी कानून जरूरी, विलेज टूरिज्म पॉलिसी पर भी हो फोकस'

देश में एमएसपी पर गारंटी कानून बनना चाहिए और विलेज टूरिज्म पॉलिसी पर भी सरकार को काम करना चाहिए. जिससे पहाड़ के किसानों की स्थिति में सुधार आ सके. साथ ही किसानों को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी भी दिया जाना चाहिए. यह बात किसान नेता राकेश टिकैत ने विकासनगर में कही.

10. केदारनाथ: 16 दिनों में 60 घोड़े-खच्चरों की मौत, दाह संस्कार की व्यवस्था नहीं, महामारी फैलने का खतरा

केदारनाथ यात्रा में अहम भूमिका निभाने वाले घोड़े-खच्चरों की ही कोई कद्र नहीं की जा रही है. इनके लिए ना ही रहने की कोई समुचित व्यवस्था है और ना ही इनके मरने के बाद विधिवत दाह संस्कार किया जा रहा है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के मरने के बाद मालिक एवं हाॅकर उन्हें वहीं पर फेंक रहे हैं, जो सीधे मंदाकिनी नदी में गिरकर नदी को प्रदूषित कर रहे हैं.

1. पौड़ी में नजर आया भीड़ का क्रूर चेहरा, पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जलाया

गढ़वाल वन प्रभाग की नागदेव रेंज के पाबौ ब्लॉक के सपलोड़ी गांव में पिंजरे में कैद गुलदार को ग्रामीणों ने जलाकर मार डाला. डीएफओ गढ़वाल ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही गुलदार को जलाकर मार डाला. अब विभाग आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रही है.

2. निरंजनी अखाड़े के संत बनेंगे जितेंद्र नारायण त्यागी, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से की मुलाकात

जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी जल्द ही निरंजनी अखाड़े के संत बन सकते हैं. इसी को लेकर आज उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी से मुलाकात की. मामले में रविंद्र पुरी का कहना है कि जल्द ही उन्हें संन्यास दिलाया जाएगा. वहीं, संत ज्ञानवापी मामले में अखिलेश यादव के बयान पर भी जमकर बरसे.

3. बर्फबारी और बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई, हेली सेवाएं भी निलंबित

केदारघाटी समेत रुद्रप्रयाग जिले में बारिश शुरू हो गई है. वहीं, केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है, जिसके बाद केदारनाथ यात्रा सोनप्रयाग में रोक दी गई है. इसके अलावा फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं. वहीं, 10 से 12 हजार तीर्थयात्री केदारनाथ में रुके हुए हैं.

4. केदारनाथ के बाद यमुनोत्री धाम की भी यात्रा बाधित, जानकी चट्टी में रोके गए श्रद्धालु

उत्तराखंड में भारी बारिश ने चारधाम यात्रा में खलल डाल दी है. केदारनाथ के बाद यमुनोत्री धाम की यात्रा भी रोक दी गई है. सैकड़ों तीर्थयात्रियों को प्रशासन ने एहतियातन जानकी चट्टी में रोका है. मौसम सामान्य होते ही उन्हें आवाजाही की अनुमति दी जाएगी.

5. ऋषिकेश: गंगा में नहाते समय बहे दिल्ली के तीन युवक, एक का शव बरामद, रेस्‍क्‍यू जारी

दिल्ली से आये तीन युवक ऋषिकेश गंगा में नहाते वक्त बह गए हैं. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इस दौरान टीम ने एक शव का रेस्क्यू किया. जबकि अन्य दो की तलाश जारी है. पुलिस ने युवकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.

6. चंपावत उपचुनाव: CM पुष्कर सिंह धामी ने किया चुनावी प्रचार, साईं मंदिर में की पूजा-अर्चना

चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है और रिजल्ट तीन मई को आएगा. मतदान से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार चंपावत में जाकर चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. सोमवार को भी उन्होंने चंपावत उपचुनाव के लिए प्रचार किया और जनता से अपने लिए वोट मांगा.

7. उत्तराखंड के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रिंसिपल के 958 पद खाली, प्रधानाध्यापकों की होगी तैनाती

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने कहा कि जो इस नोटरी को प्रेषित करेगा. उसे ही कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाया जाएगा. इसके साथ ही कार्यवाहक प्रधानाचार्य की तैनाती वर्तमान तैनाती विद्यालय के समीप ही की जाएगी.

8. 131 उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला, डीआईजी गढ़वाल ने दिए आदेश

पर्वतीय और मैदानी जनपदों में तैनात 131 उपनिरीक्षकों का तबादला डीआईजी गढ़वाल रेंज केएस नगन्याल के निर्देश पर किया गया है. पहाड़ पर चार साल ड्यूटी करने के बाद उपनिरीक्षकों को मैदान और मैदानी क्षेत्रों में आठ साल पूरा करने के बाद उपनिरीक्षकों को पहाड़ भेजा गया है.

9. विकासनगर में राकेश टिकैत बोले, 'MSP पर गारंटी कानून जरूरी, विलेज टूरिज्म पॉलिसी पर भी हो फोकस'

देश में एमएसपी पर गारंटी कानून बनना चाहिए और विलेज टूरिज्म पॉलिसी पर भी सरकार को काम करना चाहिए. जिससे पहाड़ के किसानों की स्थिति में सुधार आ सके. साथ ही किसानों को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी भी दिया जाना चाहिए. यह बात किसान नेता राकेश टिकैत ने विकासनगर में कही.

10. केदारनाथ: 16 दिनों में 60 घोड़े-खच्चरों की मौत, दाह संस्कार की व्यवस्था नहीं, महामारी फैलने का खतरा

केदारनाथ यात्रा में अहम भूमिका निभाने वाले घोड़े-खच्चरों की ही कोई कद्र नहीं की जा रही है. इनके लिए ना ही रहने की कोई समुचित व्यवस्था है और ना ही इनके मरने के बाद विधिवत दाह संस्कार किया जा रहा है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के मरने के बाद मालिक एवं हाॅकर उन्हें वहीं पर फेंक रहे हैं, जो सीधे मंदाकिनी नदी में गिरकर नदी को प्रदूषित कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.