ETV Bharat / state

Uttarakhand STF Action: एसटीएफ ने रुड़की से नशा तस्करों को दबोचा, बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद - STF arrested two drug peddlers from Roorkee

देहरादून एसटीएफ की टीम ने रुड़की से दो नशा तस्करों को नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों नशे की खेप देवबंद से लेकर आ रहे थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है.

Uttarakhand STF Action
एसटीएफ ने रुड़की से नशा तस्करों को दबोचा
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 5:47 PM IST

रुड़की: देहरादून एसटीएफ की टीम ने गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस दौरान एसटीएफ टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 28 हजार 800 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुआ है. आरोपी कार से नशे की खेप को ला रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान किया है. साथ ही इस काम में शामिल उनके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है.

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया देहरादून एसटीएफ की टीम ने एसटीएफ इंस्पेक्टर शरद चंद गुसाईं के नेतृत्व में सालियर चेकपोस्ट के समीप से बीती रात एक कार को रोका. जब कार की तलाशी ली गई तो, उसमें से प्रतिबंधित नशे की 28,800 कैप्सूल बरामद हुई. एसटीएफ ने मौके से दोनों कार सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों इन नशीले कैप्सूल को देवबंद से लेकर आ रहे थे. वहीं, दोनों युवक गणेशपुर स्थित एक नर्सिंग होम में काम करते हैं.
ये भी पढ़ें: Cow Smuggler Arrested: एसटीएफ का गौ तस्करों पर एक्शन, 25 हजार का इनामी कासिम किच्छा से गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान वलीम अहमद (27 वर्ष) पुत्र इरफान अली, निवासी गांव हरझोली झोझा, थाना झबरेड़ा और अमान अंसारी (19 वर्ष) पुत्र मोहम्मद यूसुफ, निवासी मेहवड़ कला, थाना कलियर के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है. आरोपियों ने पूछताछ में नशे के कारोबार से जुड़े अपने कई साथियों का नाम बताया है.

जिसके आधार पर पुलिस उनकी भी तलाश शुरू कर दी है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बरामद हुए नशे के कैप्सूल को रुड़की और हरिद्वार में सप्लाई किया जाना था. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने कहा एनडीपीएस एक्ट में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

रुड़की: देहरादून एसटीएफ की टीम ने गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस दौरान एसटीएफ टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 28 हजार 800 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुआ है. आरोपी कार से नशे की खेप को ला रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान किया है. साथ ही इस काम में शामिल उनके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है.

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया देहरादून एसटीएफ की टीम ने एसटीएफ इंस्पेक्टर शरद चंद गुसाईं के नेतृत्व में सालियर चेकपोस्ट के समीप से बीती रात एक कार को रोका. जब कार की तलाशी ली गई तो, उसमें से प्रतिबंधित नशे की 28,800 कैप्सूल बरामद हुई. एसटीएफ ने मौके से दोनों कार सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों इन नशीले कैप्सूल को देवबंद से लेकर आ रहे थे. वहीं, दोनों युवक गणेशपुर स्थित एक नर्सिंग होम में काम करते हैं.
ये भी पढ़ें: Cow Smuggler Arrested: एसटीएफ का गौ तस्करों पर एक्शन, 25 हजार का इनामी कासिम किच्छा से गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान वलीम अहमद (27 वर्ष) पुत्र इरफान अली, निवासी गांव हरझोली झोझा, थाना झबरेड़ा और अमान अंसारी (19 वर्ष) पुत्र मोहम्मद यूसुफ, निवासी मेहवड़ कला, थाना कलियर के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है. आरोपियों ने पूछताछ में नशे के कारोबार से जुड़े अपने कई साथियों का नाम बताया है.

जिसके आधार पर पुलिस उनकी भी तलाश शुरू कर दी है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बरामद हुए नशे के कैप्सूल को रुड़की और हरिद्वार में सप्लाई किया जाना था. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने कहा एनडीपीएस एक्ट में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.