हरिद्वार: पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में एसआईटी ने आखिरकार मुख्य आरोपी संजय चतुर्वेदी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मंगलवार शाम कोर्ट से मिली रिमांड के बाद अब यह पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में कहीं आयोग का कोई और कर्मचारी तो शामिल नहीं है. कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
बता दे कि पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस ने अभी तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसआईटी ने आज मुख्य आरोपी संजीव चतुर्वेदी को उन ठिकानों पर लेकर गई, जहां अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र रटाए गए थे. पटवारी भर्ती पेपर लीक कांड सामने आने के बाद संजीव चतुर्वेदी और उसकी पत्नी रितु सहित आठ आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था.
एसआईटी ने पॉलीटेक्निक शिक्षक राजपाल और उसके भतीजे संजीव दूबे को चार दिन तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की. इसी आधार पर सोमवार को संजीव और राजपाल के दो और रिश्तेदारों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था. इस दौरान टीम को कुछ उपकरण भी बरामद हुए थे. दोनों आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: Paper Leak: पटवारी पेपर लीक के खिलाफ युवा जन आक्रोश महारैली, रामनगर में किया प्रदर्शन
कोर्ट से संजीव चतुर्वेदी के दो दिन रिमांड की अनुमति मिलने पर एसआईटी ने जेल से बाहर लाकर उससे पूछताछ की. इस खेल में शामिल अन्य आरोपियों और आयोग में मददगारों को लेकर जानकारी ली गई. कुछ अहम सुराग एसआईटी को मिले हैं. बुधवार को भी संजीव चतुर्वेदी से पूछताछ होगी और उसे कई अन्य जगहों पर ले जाया जाएगा.
सूत्र बताते हैं कि आरोपी संजीव को लोक सेवा आयोग भी ले जाया जा सकता है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संजीव चतुर्वेदी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.