ETV Bharat / state

ओएलएक्स पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, कई राज्यों में फैला था नेटवर्क

उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने वाले को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कई राज्यों के लोगों को अपना शिकार बनाया था.

ठग
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 3:17 PM IST

रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो सीधे साधे लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे ठगी किया करता था. यह ठग सोशल मीडिया के माध्यम से इन लोगों को अपना शिकार बनाता था. आरोपी अब तक देश के कई राज्यों के लोगों को चूना लगा चुका है. उसका नेटवर्क अनेक राज्यों में फैला था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

सोशल मीडिया से लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार.

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले रुड़की बीएजी सेंटर में तैनात आर्मी के जवान हर्ष कुमार ने ओएलएक्स के जरिए i20 गाड़ी खरीदने के लिए ओएलएक्स पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया. उक्त नंबर वाले ने अपना नाम जय किशन बताया. साथ ही खुद को आर्मी का जवान बताते हुए गाड़ी बेचने की बात कही.

गाड़ी की कुल कीमत साढ़े चार लाख रुपये लगाई गई. जयकिशन द्वारा गाड़ी की पेशगी की रकम के तौर पर डेढ़ लाख रुपया अपने पेटीएम में डलवाने की बात कही. हर्ष कुमार द्वारा जय किशन के अकाउंट में डेढ़ लाख रुपये डाल दिए गए और कुछ समय बाद जब गाड़ी लेने और बाकी के पैसे के लिए हर्ष कुमार ने जयकिशन के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया तो वह नंबर बंद आया और पेटीएम नंबर भी बंद होने पर हर्ष कुमार को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ.

उसने आठ मार्च 2019 को सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर जय किशन के नाम पर मुकदमा दर्ज कराया, तभी से पुलिस इसको पकड़ने की फिराक में थी, लेकिन जय किशन काफी शातिर किस्म का ठग होने से आसानी से पुलिस के हाथ नहीं लगा.

बाद में पुलिस को सूचना मिली कि आर्मी जवान से साथ ठगी करने वाले राजस्थान का रहने वाला है और फिलहाल उसकी लोकेशन लुहसेर जिला भरतपुर राजस्थान में है. पुलिस की एक टीम दो दिनों पहले राजस्थान के लिए रवाना हुई और लोकेशन के आधार पर जयकिशन को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ेंः विकासनगर: कालसी-चकराता मार्ग पर भूस्खलन के कारण घंटों बाधित रहा यातायात

तहकीकात करने पर जय किशन का नाम भी फर्जी था. उसका असली नाम मुस्तफा खा गांव लुहसेर जिला भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 25,000 रुपए नगद, 50,000 का एक चेक और 98,000 का बैंक ड्राफ्ट तथा अन्य कागजात बरामद किए.

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुस्तफा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में दर्जनों भर से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया था. वहीं इसके खिलाफ और भी आपराधिक इतिहास की जांच पड़ताल की जा रही है.

रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो सीधे साधे लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे ठगी किया करता था. यह ठग सोशल मीडिया के माध्यम से इन लोगों को अपना शिकार बनाता था. आरोपी अब तक देश के कई राज्यों के लोगों को चूना लगा चुका है. उसका नेटवर्क अनेक राज्यों में फैला था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

सोशल मीडिया से लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार.

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले रुड़की बीएजी सेंटर में तैनात आर्मी के जवान हर्ष कुमार ने ओएलएक्स के जरिए i20 गाड़ी खरीदने के लिए ओएलएक्स पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया. उक्त नंबर वाले ने अपना नाम जय किशन बताया. साथ ही खुद को आर्मी का जवान बताते हुए गाड़ी बेचने की बात कही.

गाड़ी की कुल कीमत साढ़े चार लाख रुपये लगाई गई. जयकिशन द्वारा गाड़ी की पेशगी की रकम के तौर पर डेढ़ लाख रुपया अपने पेटीएम में डलवाने की बात कही. हर्ष कुमार द्वारा जय किशन के अकाउंट में डेढ़ लाख रुपये डाल दिए गए और कुछ समय बाद जब गाड़ी लेने और बाकी के पैसे के लिए हर्ष कुमार ने जयकिशन के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया तो वह नंबर बंद आया और पेटीएम नंबर भी बंद होने पर हर्ष कुमार को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ.

उसने आठ मार्च 2019 को सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर जय किशन के नाम पर मुकदमा दर्ज कराया, तभी से पुलिस इसको पकड़ने की फिराक में थी, लेकिन जय किशन काफी शातिर किस्म का ठग होने से आसानी से पुलिस के हाथ नहीं लगा.

बाद में पुलिस को सूचना मिली कि आर्मी जवान से साथ ठगी करने वाले राजस्थान का रहने वाला है और फिलहाल उसकी लोकेशन लुहसेर जिला भरतपुर राजस्थान में है. पुलिस की एक टीम दो दिनों पहले राजस्थान के लिए रवाना हुई और लोकेशन के आधार पर जयकिशन को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ेंः विकासनगर: कालसी-चकराता मार्ग पर भूस्खलन के कारण घंटों बाधित रहा यातायात

तहकीकात करने पर जय किशन का नाम भी फर्जी था. उसका असली नाम मुस्तफा खा गांव लुहसेर जिला भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 25,000 रुपए नगद, 50,000 का एक चेक और 98,000 का बैंक ड्राफ्ट तथा अन्य कागजात बरामद किए.

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुस्तफा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में दर्जनों भर से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया था. वहीं इसके खिलाफ और भी आपराधिक इतिहास की जांच पड़ताल की जा रही है.

Intro:Summary


रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो सीधे साधे लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे ठगी किया करता था यह ठग सोशल मीडिया के माध्यम से इन लोगों को अपना शिकार बनाता था
Body: ही में कुछ दिनों पहले रुड़की बीएजी सेंटर में आर्मी का जवान हर्ष कुमार तैनात है ओ एल एक्स के माध्यम से हर्ष कुमार ने i20 गाड़ी खरीदने के लिए ओ एल एक्स पर किए गए नंबर पर संपर्क किया गया उक्त नंबर द्वारा अपनी पहचान जय किशन के रूप में बताई और खुद को आर्मी का जवान बताते हुए गाड़ी बेचने की बात कही गाड़ी की कुल कीमत साढ़े चार लाख रुपये लगाई गई उक्त जयकिशन द्वारा गाड़ी की पेशगी की रकम के तौर पर डेढ़ लाख रुपया अपने पेटीएम में डलवाने की बात कही हर्ष कुमार द्वारा जय किशन के अकाउंट में डेढ़ लाख रुपये दिए गए और कुछ समय बाद जब गाड़ी लेने और बाकी के पैसे के लिए हर्ष कुमार ने जयकिशन के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया तो वह नंबर बन्द आया और पेटीएम नंबर भी बंद होने पर हर्ष कुमार को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ तो उसने आठ मार्च 2019 को सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर जय किशन के नाम पर मुकदमा दर्ज कराया तभी से पुलिस इसको पकड़ने की फिराक में थी मगर जय किशन काफी शातिर किस्म का ठग तो पुलिस के आसानी से हाथ नही लगा पुलिस को सूचना मिली कि आर्मी जवान से साथ ठगी करने वाले राजस्थान का रहने वाला है और फिलहाल उसकी लोकेशन लुहसेर जिला भरतपुर राजस्थान में है पुलिस की एक टीम दो दिनों पहले राजस्थान के लिए रवाना हुई और लोकेशन के आधार पर जयकिशन को गिरफ्तार कर लिया गया तहकीकात करने पर जय किशन का नाम भी फर्जी था उसका असली नाम मुस्तफा खा गांव लुहसेर जिला भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹25000 नगद ₹50000 का एक चेक और ₹98000 का बैंक ड्राफ्ट और अन्य कागजात बरामद किए कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुस्तफा द्वारा उत्तर प्रदेश राजस्थान दिल्ली हरियाणा बिहार उत्तराखंड कई राज्यों में दर्जनों भर से ज्यादा लोगों को अपनी का शिकार बना चुका है वही इसके और भी अपराधिक इतिहास की जांच पड़ताल की जा रही है

बाइट-चंदन सिंह बिष्ठ-सीओ-रुड़कीConclusion:1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.