ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ अभियान में 5 गिरफ्तार, चरस और स्मैक बरामद - उत्तराखंड पुलिस को मिली सफलता

उत्तराखंड पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर अलग-अलग क्षेत्रों से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें लक्सर से एक अभियुक्त को स्मैक के साथ, रुद्रपुर से भी दो लोगों को स्मैक के साथ और बेरीनाग से दो लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

नशे के खिलाफ अभियान में 5 गिरफ्तार
नशे के खिलाफ अभियान में 5 गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 4:32 PM IST

लक्सर/रुद्रपुर/बेरीनाग: उत्तराखंड में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिस पर रोक लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस समय-समय पर नशे के खिलाफ अभियान चलाती रहती है. इसी क्रम में पुलिस ने बेरीनाग, लक्सर और रुद्रपुर में नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से स्मैक बरामद हुआ है. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

लक्सर में स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में एक व्यक्ति को 21.80 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वह स्मैक बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है. एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोहम्मद उस्मान पुत्र शाहिद निवासी खड़ंजा कुतुबपुर को घेराबंदी को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी लेने पर उसके पास से 21.80 ग्राम स्मैक और ₹1530 बरामद हुए है.

ये भी पढ़ें: कार्यभार संभालते ही एक्शन में दिखे डीएम धीराज गर्ब्याल, गिनाईं प्राथमिकताएं

रुद्रपुर में स्मैक के साथ दंपत्ति गिरफ्तार

नशे के खिलाफ अभियान में रुद्रपुर कोतवाली और एंटी ड्रग टास्क टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पति पत्नी को लाखों रुपये के स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास 52.12 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि कल देर शाम सूचना मिली थी कि यूपी से स्मैक की खेप लाई जा रही है. जिसके बाद दोनों टीम ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए तुलसी द्वार से सहजनी जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार दंपत्ति को रोका तो वह बाइक लेकर भागने लगे. टीम ने उनका पीछा कर दबोच लिया. तलाशी में पुलिस ने लाखों रुपये की स्मैक बरामद की. पूछताछ में दोनों ने अपने नाम सोनू खान व उसकी पत्नी शिबा निवासी भूत बंगला रुद्रपुर बताया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया.

बेरीनाग में चरस के साथ 2 गिरफ्तार

बेरीनाग पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. बेरीनाग पुलिस ने 2 किलो 631 ग्राम चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बेरीनाग थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चौकोड़ी-कोटमन्या के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोका. जिनके पास से 2 किलो 631 ग्राम चरस बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल सीज कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल पुलिसकर्मियों के उत्साह वर्धन के लिए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की.

लक्सर/रुद्रपुर/बेरीनाग: उत्तराखंड में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिस पर रोक लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस समय-समय पर नशे के खिलाफ अभियान चलाती रहती है. इसी क्रम में पुलिस ने बेरीनाग, लक्सर और रुद्रपुर में नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से स्मैक बरामद हुआ है. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

लक्सर में स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में एक व्यक्ति को 21.80 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वह स्मैक बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है. एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोहम्मद उस्मान पुत्र शाहिद निवासी खड़ंजा कुतुबपुर को घेराबंदी को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी लेने पर उसके पास से 21.80 ग्राम स्मैक और ₹1530 बरामद हुए है.

ये भी पढ़ें: कार्यभार संभालते ही एक्शन में दिखे डीएम धीराज गर्ब्याल, गिनाईं प्राथमिकताएं

रुद्रपुर में स्मैक के साथ दंपत्ति गिरफ्तार

नशे के खिलाफ अभियान में रुद्रपुर कोतवाली और एंटी ड्रग टास्क टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पति पत्नी को लाखों रुपये के स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास 52.12 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि कल देर शाम सूचना मिली थी कि यूपी से स्मैक की खेप लाई जा रही है. जिसके बाद दोनों टीम ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए तुलसी द्वार से सहजनी जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार दंपत्ति को रोका तो वह बाइक लेकर भागने लगे. टीम ने उनका पीछा कर दबोच लिया. तलाशी में पुलिस ने लाखों रुपये की स्मैक बरामद की. पूछताछ में दोनों ने अपने नाम सोनू खान व उसकी पत्नी शिबा निवासी भूत बंगला रुद्रपुर बताया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया.

बेरीनाग में चरस के साथ 2 गिरफ्तार

बेरीनाग पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. बेरीनाग पुलिस ने 2 किलो 631 ग्राम चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बेरीनाग थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चौकोड़ी-कोटमन्या के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोका. जिनके पास से 2 किलो 631 ग्राम चरस बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल सीज कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल पुलिसकर्मियों के उत्साह वर्धन के लिए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.