हरिद्वार: आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत ने आपदा प्रबंधन कार्यालय में बने कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में रखे रिकॉर्ड रजिस्टर को भी बारीकी से परखा. साथ ही कंट्रोल रूम में आने वाले फोन कॉल को भी रिसीव किया.
धन सिंह रावत ने कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन के बारे में भी जानकारी ली. वहां रखे रजिस्टर को भी उन्होंने ने खंगाला और उसमें दर्ज फोन नंबर पर कॉल करके फरियादी से सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि समय से पहले प्रदेश में मानसून आ गया है, इसलिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर जिले में आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'हरिद्वार कुंभ पर राजनीति ठीक नहीं, टूलकिट फैला रही प्रोपेगेंडा'
मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश है. उत्तराखंड इस समय कोरोना और प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार दोनों आपदाओं से निपटने के लिए बेहतर प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर धन सिंह रावत राज्य के हर जिले में आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक कर रहे है.