ETV Bharat / state

बंशीधर भगत ने स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्थाओं की अधिकारियों से ली जानकारी

हरिद्वार पहुंचे शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने मुख्य नगर आयुक्त जयभारत तथा स्वास्थ्य अधिकारी कुंभ मेला से स्वास्थ्य और शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

बंशीधर भगत ने अधिकारियों से ली जानकारी
बंशीधर भगत ने अधिकारियों से ली जानकारी
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 4:03 PM IST

हरिद्वार: शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत कुंभनगरी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह पहुंचे. उन्होंने मुख्य नगर आयुक्त जयभारत तथा स्वास्थ्य अधिकारी कुंभ मेला सेंगर से स्वास्थ्य और शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

हरिद्वार पहुंचे शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत

उन्होंने कहा कि दो मुख्य शााही स्नानों के बाद श्रद्धालुओं और फोर्स की संख्या कम हो गयी है. जिन स्थानों और छावनियों से लोग वापस जा रहे हैं. उन स्थानों पर सैनिटाइजेशन, फाॅगिंग और स्प्रे आदि नियमित किया जाये, जिससे आने वाले सीजन में मक्खी, मच्छर के प्रकोप से स्थानीय जनता को परेशानी न हो.

बंशीधर भगत से मिलने पार्टी कार्यकर्ताओं पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में नक्शा पास कराने व बैंक से लोन लेने में आ रही दिक्कतों से भी अवगत कराया. इस पर भगत ने विभागीय अधिकारियों से प्राधिकरण की स्थापना और वास्तविक स्थिति से अवगत कराये जाने के निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें: पौड़ी में मंत्री धन सिंह रावत ने अधिवक्ताओं को दिलाई शपथ

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही समस्या को समाप्त करने के लिए सरकार द्वारा 2016 के बाद अस्तित्व में आये प्राधिकरणों को समाप्त करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन कार्यकर्ताओं ने 2012 में प्राधिकरण के स्थापित हो जाने की जानकारी दी, जिससे इस जनपद के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसके बाद बंशीधर भगत कहा कि सचिव शहरी विभाग से इस पर विस्तृत चर्चा कर समाधान निकाला जायेगा.

हरिद्वार: शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत कुंभनगरी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह पहुंचे. उन्होंने मुख्य नगर आयुक्त जयभारत तथा स्वास्थ्य अधिकारी कुंभ मेला सेंगर से स्वास्थ्य और शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

हरिद्वार पहुंचे शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत

उन्होंने कहा कि दो मुख्य शााही स्नानों के बाद श्रद्धालुओं और फोर्स की संख्या कम हो गयी है. जिन स्थानों और छावनियों से लोग वापस जा रहे हैं. उन स्थानों पर सैनिटाइजेशन, फाॅगिंग और स्प्रे आदि नियमित किया जाये, जिससे आने वाले सीजन में मक्खी, मच्छर के प्रकोप से स्थानीय जनता को परेशानी न हो.

बंशीधर भगत से मिलने पार्टी कार्यकर्ताओं पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में नक्शा पास कराने व बैंक से लोन लेने में आ रही दिक्कतों से भी अवगत कराया. इस पर भगत ने विभागीय अधिकारियों से प्राधिकरण की स्थापना और वास्तविक स्थिति से अवगत कराये जाने के निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें: पौड़ी में मंत्री धन सिंह रावत ने अधिवक्ताओं को दिलाई शपथ

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही समस्या को समाप्त करने के लिए सरकार द्वारा 2016 के बाद अस्तित्व में आये प्राधिकरणों को समाप्त करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन कार्यकर्ताओं ने 2012 में प्राधिकरण के स्थापित हो जाने की जानकारी दी, जिससे इस जनपद के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसके बाद बंशीधर भगत कहा कि सचिव शहरी विभाग से इस पर विस्तृत चर्चा कर समाधान निकाला जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.