रुड़की: हरिद्वार जिले से मंगलौर सीट से बसपा विधायक रहे सरवत करीम अंसारी का आज नोएडा के अस्पताल में निधन हो गया. देर शाम उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पहुंचा. इससे पहले मंगलौर बस स्टैंड पर हजारों लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए. इस दौरान हरिद्वार एसएसपी और सीडीओ समेत अन्य पुलिस अधिकरियों ने राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑन देकर अंतिम विदाई में भावभीनी श्रृद्धांजलि दी. इस दौरान मौके पर उनके जनाजे की नमाज भी अदा की गई. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को मोहल्ला इस्लाम नगर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.
-
. भावभीनी श्रृद्धांजलि
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Present vidhayak Mangalore सरवत करीम अंसारी की हृदय गति रुकने से हुई मृत्यु व राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर उपरांत अंतिम विदाई में भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित करते एसएसपी हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र डोबाल व अन्य पुलिस ऑफिसर।@uttarakhandcops pic.twitter.com/czbZDJD5Pt
">. भावभीनी श्रृद्धांजलि
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 30, 2023
Present vidhayak Mangalore सरवत करीम अंसारी की हृदय गति रुकने से हुई मृत्यु व राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर उपरांत अंतिम विदाई में भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित करते एसएसपी हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र डोबाल व अन्य पुलिस ऑफिसर।@uttarakhandcops pic.twitter.com/czbZDJD5Pt. भावभीनी श्रृद्धांजलि
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 30, 2023
Present vidhayak Mangalore सरवत करीम अंसारी की हृदय गति रुकने से हुई मृत्यु व राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर उपरांत अंतिम विदाई में भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित करते एसएसपी हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र डोबाल व अन्य पुलिस ऑफिसर।@uttarakhandcops pic.twitter.com/czbZDJD5Pt
गौरतलब है कि मंगलौर सीट से दो बार विधायक रहे बसपा के कद्दावर नेता विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का 30 अक्टूबर की सुबह नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वह तीन दिन से वेंटिलेटर पर थे. उनके अचानक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. सोमवार शाम को उनके मंगलौर आवास स्थित पैतृक कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया. हाजी सरवत करीम अंसारी के निधन की सूचना मिलने के बाद उनके निवास स्थान पर अलग-अलग पार्टी के कई नेता भी पहुंचे. सभी नेताओं ने विधायक के निधन पर शोक प्रकट किया.
ये भी पढ़ेंः बसपा MLA सरवत करीम अंसारी का नोएडा में निधन, सीएम धामी और मायावती ने जताया शोक
इस दौरान लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि हाजी सरवत के निधन की सूचना मिलना बहुत ही दुखद है. उनके परिवार में तीन बेटे और एक बेटी है. विधायक सरवत करीम अंसारी के पिता अब्दुल हमीद, मंगलौर नगर पालिका के चेयरमैन भी रह चुके है. उन्होंने बताया कि दो सालों से सरवत करीम अंसारी का इलाज दिल्ली में चल रहा था. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ जाने पर उनको दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.