सोमेश्वर/हरिद्वार/कालाढूंगी/विकासनगर/लक्सर/खटीमा/टनकपुर: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने प्रदेश में अभी से जमीन तलाशनी शुरू कर दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आह्वान पर कांग्रेसियों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया.
हरिद्वार
हरिद्वार के जगजीतपुर में कांग्रेसियों ने दालों के पैकेट की माला पहन कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल 100 रुपए का आंकड़ा पार कर रहा है. खाद्य पदार्थ आम जनता की पहुंच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में पीएम मोदी को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार हिटलरशाही कर रही है, जो केवल कुछ लोगों का ही ख्याल रख रही है. इस सरकार को किसानों और आम जनता की फिक्र नहीं है.
पढ़ें- बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, कहा- 2022 में जनता देगी जवाब
सोमेश्वर
सोमेश्वर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मुख्य चौराहे पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. इस मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने कहा कि एक ओर कोरोना महामारी के कारण रोजगार छिनने से गरीब और मजदूर वर्ग परेशान है. वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार प्रतिदिन डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि कर आम जनता की परेशानियों को और बढ़ा रही है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को कम नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनता को साथ लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों में उतर कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी.
कालाढूंगी
कालाढूंगी में महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बेतहाशा उछाल के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली. पदयात्रा मुख्य बसस्टैंड से मुख्य बाजार तक निकाली गई. इस दौरान कार्यकताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने लोगों को महंगाई के मकड़जाल में झोंक दिया है. गरीबों की पहुंच से खाद्यान्न और सब्जियां दिनों-दिन दूर होती जा रही है. बीजेपी को इसका खामियाजा 2022 के विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
विकासनगर
देश में लगातार बढ़ती महंगाई और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेसियों ने विकासनगर के तिलक भवन में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विकासनगर मुख्य बाजार में नारेबाजी करते हुए पदयात्रा निकाली. पदयात्रा तिलक भवन विकासनगर से गीता भवन चौक तक निकाली गई. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि केंद्र की सरकार तानाशाही की सरकार है. सरकार घमंड में चूर है और देश के करोड़ों लोगों का शोषण कर रही है. देश को नीलाम करने का काम कर रही है.
पढ़ें- महंगाई के विरोध में कांग्रेस का विरोध, मसूरी में फूंका पुतला
लक्सर
देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेस सेवा दल, कांग्रेस पार्टी, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार का पुतला फूंका. इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई को लेकर गरीब आदमी बहुत परेशान है. मोदी सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था लेकिन रोजगार देने में केंद्र सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है. मोदी सरकार ने देशवासियों से अच्छे दिन लाने का वादा किया था लेकिन आज देश के किसान मजदूर व गरीब आदमी के सामने सबसे बुरे दिन हैं.
खटीमा
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य व केंद्र सरकार का पुतला फूंककर महंगाई का विरोध किया. इस मौके पर कापड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. जहां कई राज्यों में पेट्रोल ने 100 रुपए का आंकड़ा छू लिया है, वहीं कई राज्यों में 100 रुपए का आंकड़ा छूने की तैयारी है. साथ ही महंगाई की मार से घरेलू रसोई गैस भी अब अछूती नहीं है. घरेलू रसोई गैस की कीमत भी 800 रुपये पार कर गई है, जिससे घर का बजट बिगड़ गया है.
टनकपुर
चंपावत के टनकपुर में लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया. इस मौके पर पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा कि लोगों को झूठे अच्छे दिनों के सपने दिखा कर सत्ता पाने वाली बीजेपी सरकार की पोल खुल गई है. देश में महंगाई चरम पर पेट्रोल-डीजल गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, जिससे जनता त्रस्त हो गई है. भाजपा सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है.