हरिद्वार: होली पर्व में महज कुछ ही दिन शेष रह गए है. ऐसे में प्रदेश भर में होली मिलन समारोह और कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी कई होली कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ने प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही होली मनाते वक्त कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.
गौरतलब है कि एक बार फिर से देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि होली का पर्व सब लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मना रहे हैं. आज मैं होली के कई कार्यक्रम में गया, लोग अपनी आस्था को नहीं रोक पा रहे हैं. उन्होंने प्रदेश वासियों से कोरोना काल में एहतियात बरतने और गाइडलाइनों का पालन करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: देवभूमि में छाया होली का खुमार, कुमाऊंनी गीतों पर जमकर थिरकीं रेखा आर्य
वहीं, हरिद्वार में महिलाओं ने भी बड़ी धूमधाम से होली मनाया. महिलाएं अपने घर आंगन में ही होली के रंग में रंग रही हैं. महिलाओं का कहना है कि कोरोना एक बार फिर से बढ़ गया है, इसी को ध्यान में रखकर हमारे द्वारा होली मिलन समारोह किया गया, जिसमें हमारी आसपास की ही महिला शामिल हुई और इसमें बाहर से किसी को भी नहीं बुलाया गया है. हम लोगों से भी अपील करते हैं कि होली का पर्व मनाए, लेकिन बाहर ना निकलें. अपनों के साथ ही होली मनाए.