लक्सर: इंदिरा ग्राउंड में उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से राज्य स्तरीय टी-20 मैच का आयोजन किया गया. यह मैच उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ियों के बीच हुआ. इस मैच के दौरान दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट एसोसिएशन के दिव्यांग खिलाड़ियों ने धुआंधार बैटिंग करते हुए उत्तराखंड की टीम को 37 रनों से हराया.
टूर्नामेंट में टी-20 के दो मुकाबले हुए. पहले मुकाबले में टॉस जीतकर उत्तराखंड कप्तान रवि सरवालिया ने पहले गेंदबाजी चुनी. 15 ओवरों के इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने उत्तराखंड को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया. जिसमें उत्तर प्रदेश के ओपनिंग बल्लेबाज रवि ने शतकीय पारी खेली. जवाब में उत्तराखंड की टीम 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रवि को दिया गया.
पढ़ेंः कुंभ मेला को स्वच्छ बनाने के लिए मेलाधिकारी से मिले स्वामी चिदानंद सरस्वती, दिए ये सुझाव
दूसरा मैच समय को देखते हुए 10 ओवर का खेला गया. जिसमें उत्तराखंड के कप्तान ने फिर टॉस जीता और इस बार पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने 10 ओवर में 64 रन बनाए. जिसे उत्तर प्रदेश की टीम ने महज दो विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया. इस बार एक ओवर में तीन विकेट लेने वाले सोमजीत मैन ऑफ दा मैच रहे. आयोजकों ने विजेता टीम को 5100 रुपए की नगद धनराशि व ट्रॉफी से सम्मानित किया.