लक्सर: कोतवाली के दरोगा पर भाजपा नेता ने ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट आरोप लगाया है. जिसके बाद मौके पर भाजपा नेता और किसानों ने जमकर हंगामा किया और सड़क पर जाम लगा दिया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर इस मामले को शांत करवाया.
बता दें कि पिछले कई दिनों से गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से कस्बे में आए दिन जाम लग रहा है. ऐसे में पुलिस सड़क पर लगे जाम खुलवाने में लगी है. इसी कड़ी में रविवार को लक्सर निवासी भाजपा नेता जितेंद्र चौधरी का नौकर पप्पू ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना लेकर धर्म कांटे पर तौल कराने आया था.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पिटते पर्यटक और खामोश सिस्टम, क्या ऐसे होगी चारधाम यात्रा?
वहीं, शुगर मिल में गन्ना लेकर आए किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली यहां पहले से ही लंबी लाइन और जाम लगा था. जिसके कारण पप्पू ने ट्रैक्टर ट्रॉली धर्मकांटे के पास खड़ी कर दी. इस दौरान बाजार चौकी प्रभारी दरोगा वहां आए और ट्राली से जाम लगा होने की बात कहकर उसे हटाने को कहा. वहीं, नौकर ने ट्रॉली सड़क से काफी दूर खड़ी होने की बात कही.
आरोप है कि इससे नाराज दरोगा ने नौकर से मारपीट की. साथ ही ट्रैक्टर के दोनों पिछले टायरों की हवा निकाल दी. तभी भाजपा नेता अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. किसानों ने अपनी गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पुरकाजी हरिद्वार हाईवे पर खड़ी करके जाम लगा दिया.
ये भी पढ़ेंः ACP की बेटी से ननदोई ने किया दुष्कर्म, ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप
सूचना मिलने पर सीओ बहादुर सिंह चौहान व एसएसआई मनोज सिरोला मौके पर पहुंचे और भाजपा नेता व जाम लगा रहे लोगों से बातचीत की. सीओ ने उन्हें मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वहीं, आश्वासन पर किसान शांत हुए और हाईवे पर खड़े अपने वाहन हटाकर जाम खोला. वहीं, भाजपा नेता ने दारोगा के खिलाफ तहरीर देने की बात कही है. पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान का कहना है कि दरोगा पर लगे आरोपों की जांच की जाएगी.