लक्सर: उत्तराखंड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) और बिल गड़बड़ी का नाता पुराना है, लेकिन इस बार यूपीसीएल से जुड़ी ये खबर आपको हैरान कर देगी. इस बार यूपीसीएल ने लक्सर के एक किसान को 12 लाख रुपए का बिल थमा दिया. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि किसान चार महीने पहले ही तीन हजार रुपए का बकाया बिल जमा करा चुका है. जिसकी रसीद भी उसके पास है.
जब ये मामला भारतीय किसान यूनियन अंबावत के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह सैनी के पास पहुंचा तो वे अपने समर्थकों के साथ भट्टी पुर विद्युत सब स्टेशन पर पहुंच गए. जहां उन्होंने अधिकारियों से मामले की शिकायत की. इस दौरान किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की.
पढ़ें- डीजल महंगा होने से महंगी हुई सब्जियां, 25 से 200 फीसदी तक बढ़े दाम
सैनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि विद्युत विभाग किसानों और आम आदमियों को लूटने का काम कर रहा है. विद्युत विभाग ने दलाल छोड़ रखे है, जो बिलों की सेंटिंग कराने का काम करते हैं. वे हरिद्वार जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इसकी शिकायत करेंगे, ताकि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
जब इस मामले में विभागीय अधिकारी रवि कुमार राजौरा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाकर संबंधित अधिकारी के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.