लक्सर: जीआरपी की मदद से यूपी पुलिस ने एक 65,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम नंदू उर्फ नंदराम है जो यूपी के शामली जनपद के झिंझाना गांव का निवासी है. आरोपी के कब्जे से कई खतरनाक हथियार भी बरामद किए गए हैं.
65 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार: आपको बता दें कि यूपी पुलिस और एसटीएफ फरार चल रहे 65,000 के इनामी बदमाश नंदू उर्फ नंदराम की तलाश में जुटी थी. लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. लेकिन टीम को सफलता हाथ नहीं लगी. बदमाश की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ ने लक्सर जीआरपी थाना पुलिस से मदद मांगी.
यूपी का मोस्ट वांटेड बदमाश नंदू पकड़ा गया: अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती के निर्देश पर एक संयुक्त टीम बनाई गई, जिसमें लक्सर जीआरपी थाना प्रभारी ममता गोला और कई जीआरपी जवानों को शामिल किया गया. यूपी और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने जाल बिछाकर बदमाश नंदू उर्फ नंदराम को लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि नंदू उर्फ नंदराम एक शातिर किस्म का बदमाश है, जिसकी पुलिस गहनता से तलाश कर रही थी. आरोपी पर ₹50,000 का इनाम भी यूपी पुलिस ने घोषित किया था. इसके अलावा उस पर अलग से ₹15,000 का इनाम भी घोषित था.
नंदू के ऊपर दर्ज हैं कई मुकदमे: नंदू के ऊपर उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और डकैती के कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं. इसके साथ ही उसके ऊपर लक्सर जीआरपी थाने में भी दो मुकदमे दर्ज हैं. वह लगातार यूपी पुलिस और जीआरपी की नाक में दम किए हुए था. लेकिन जब एक संयुक्त टीम बनाई गई तो टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए इनामी बदमाश नंदू को धर दबोचा.
ये भी पढ़ें: बैंकों व एटीएम के ताले तोड़ने वाला नकाबपोश चोर गिरफ्तार, लक्सर में भी पुलिस ने चोरी का किया खुलासा
नंदू के पास से कई घातक हथियार बरामद: बदमाश नंदू उर्फ नंदराम के कब्जे से टीम ने कई घातक हथियार भी बरामद किए हैं. आरोपी की गिरफ्तारी करने के बाद यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम उसे अपने साथ उत्तर प्रदेश ले गई. संयुक्त टीम में एसटीएफ निरीक्षक सचिन कुमार, लक्सर जीआरपी थाना प्रभारी ममता गोला और यूपी के झिंझाना पुलिस के साथ ही 15 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही.