रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के लालकुर्ती इलाके में देर रात एक नकाबपोश युवक ने एक महिला एडवोकेट को गोली मार दी. जिसमें एडवोकेट महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद महिला को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल महिला का इलाज जारी है.
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि देर रात 10:30 बजे लालकुर्ती निवासी महिला एडवोकेट को अज्ञात युवक ने गोली मार दी. अज्ञात युवक नकाबपोश था और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
पढ़ें- बेटा ही निकला अपनी बूढ़ी मां का हत्यारा, तानों से परेशान होकर किया मर्डर
जानकारी के मुताबिक घायल महिला फिलहाल खतरे से बाहर है. पीड़ित परिजनों द्वारा अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.