लक्सरः गोवर्धनपुर मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के पहुंचे से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं, पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है.
जानकारी के मुताबिक, लंढौरा निवासी विकास वालिया रविवार को अपनी कार से गोवर्धनपुर मार्ग पर ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले तो उनकी गाड़ी को रुकवाया और फिर उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ेंः टिहरीः गहरी खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत
बदमाशों के हमले में युवक के हाथों में चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. मामले में बोलते हुए एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि घटना ते संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.