ETV Bharat / state

नन्हें-मुन्नों का कर दिया रोका, गिफ्ट में दी 6 लाख की 5 बाइकें, भैंस और घोड़ा - रुड़की में अनोखा रोका

रोका सेरेमनी में लड़के वालों को जो गिफ्ट मिले हैं उसमें पांच बाइकें शामिल हैं, जिसमें 2 बुलेट एनफील्ड, 1 सुपर स्प्लेंडर, 2 स्प्लेंडर और एक साइकिल है. इसके अलावा एक घोड़ी, एक भैंस, 5 लाख रुपए नकद और 6 लाख रुपए के जेवरात लड़के के परिवार वालों को दिए गये हैं.

गिफ्ट में दी गई बाइक
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 1:19 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 3:46 PM IST

रुड़की: शादियां तो आपने बहुत देखी-सुनी होंगी. कुछ शादियां अपने रंग-ढंग के कारण चर्चा में आती हैं तो कई शादियों पर होने वाले खर्च चर्चाओं में रहते हैं, जैसे हाल ही में चमोली जिले के औली में एनआरआई गुप्ता बंदुओं के बेटों की 200 करोड़ की शादी देश-विदेश की सुर्खियों में रही. कुछ ऐसी ही चर्चा में आया है हरिद्वार जिले में पड़ने वाला रुड़की शहर.

roorkee
गिफ्ट में दिया घोड़ा

रुड़की के टोडा खटका गांव में हुआ शादी से जुड़ा एक आयोजन लोगों को अचंभित कर रहा है. ऐसा इसलिये, क्योंकि इस आयोजन में वो सब हुआ जो शादी समारोह के दौरान होता है. लड़का भी था, लड़की भी थी और साथ में ढेर सारा सामान भी था. हालांकि, दोनों की शादी नहीं थी. दरअसल, ये एक रोका समारोह था. ऐसे समारोह के बारे में आजतक न तो आपने सुना होगा और न ही कहीं देखा होगा.

रोका समारोह बना चर्चा का विषय.

पढ़ें- रुड़की पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, पतंजलि के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

इस कार्यक्रम में दो चीजों से सभी का ध्यान खींचा. पहली चीज, लड़का और लड़की की उम्र और दूसरी चीज, लड़की के परिवार द्वारा दिया गया सामान. आमतौर पर शादी के मौके पर ही लड़की के परिवार की ओर से उनकी इच्छानुसार लड़के वालों को तोहफे या अन्य सामान दिया जाता है लेकिन रोके के दौरान ही हरिद्वार जिले के टोडा खटका गांव में इतना सब दिया गया कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं.

roorkee
गिफ्ट में दी गई भैंस

चलिये पहले बात करते हैं लड़का-लड़की की उम्र की. दोनों की ही उम्र महज 11 साल है. ये वो उम्र है जब उन दोनों को ही शादी या रोके का मतलब तक पता नहीं होगा. इन उम्र में दोनों का रोका कर दिया गया है, हालांकि, शादी तभी होगी जब दोनों सही उम्र में पहुंच जाएंगे. लड़की के पिता का नाम है हाजी शमशाद, जो टोडा खटका गांव में रहते हैं. उन्होंने लादपुर गांव निवासी परिवार संग अपनी बेटी का रिश्ता जोड़ा है.

पढ़ें- दून मेयर चलाएंगे प्लास्टिक मुक्त महाभियान, विधायकों के नेतृत्व में बनेगी मानव श्रृंखला

रोका सेरेमनी में लड़के वालों को जो गिफ्ट मिले हैं उसमें पांच बाइकें शामिल हैं, जिसमें 2 बुलेट एनफील्ड, 1 सुपर स्प्लेंडर, 2 स्प्लेंडर और एक साइकिल है. इसके अलावा एक घोड़ी, एक भैंस, 5 लाख रुपए नकद और 6 लाख रुपए के जेवरात लड़के के परिवार वालों को दिए गये हैं.

ये तोहफे तो केवल रोका होने पर दिये गए हैं. शादी के दौरान लड़के को फॉर्च्यूनर कार देने की बात भी सामने आई है. ये रोका इस समय इलाके में चर्चा का विषय बना है. भविष्य में क्या होगा, पता नहीं. लेकिन फिलहाल जो कुछ भी इस रोके के दौरान हुआ है वो बड़ी-बड़ी शादियों में भी देखने को नहीं मिलता.

रुड़की: शादियां तो आपने बहुत देखी-सुनी होंगी. कुछ शादियां अपने रंग-ढंग के कारण चर्चा में आती हैं तो कई शादियों पर होने वाले खर्च चर्चाओं में रहते हैं, जैसे हाल ही में चमोली जिले के औली में एनआरआई गुप्ता बंदुओं के बेटों की 200 करोड़ की शादी देश-विदेश की सुर्खियों में रही. कुछ ऐसी ही चर्चा में आया है हरिद्वार जिले में पड़ने वाला रुड़की शहर.

roorkee
गिफ्ट में दिया घोड़ा

रुड़की के टोडा खटका गांव में हुआ शादी से जुड़ा एक आयोजन लोगों को अचंभित कर रहा है. ऐसा इसलिये, क्योंकि इस आयोजन में वो सब हुआ जो शादी समारोह के दौरान होता है. लड़का भी था, लड़की भी थी और साथ में ढेर सारा सामान भी था. हालांकि, दोनों की शादी नहीं थी. दरअसल, ये एक रोका समारोह था. ऐसे समारोह के बारे में आजतक न तो आपने सुना होगा और न ही कहीं देखा होगा.

रोका समारोह बना चर्चा का विषय.

पढ़ें- रुड़की पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, पतंजलि के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

इस कार्यक्रम में दो चीजों से सभी का ध्यान खींचा. पहली चीज, लड़का और लड़की की उम्र और दूसरी चीज, लड़की के परिवार द्वारा दिया गया सामान. आमतौर पर शादी के मौके पर ही लड़की के परिवार की ओर से उनकी इच्छानुसार लड़के वालों को तोहफे या अन्य सामान दिया जाता है लेकिन रोके के दौरान ही हरिद्वार जिले के टोडा खटका गांव में इतना सब दिया गया कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं.

roorkee
गिफ्ट में दी गई भैंस

चलिये पहले बात करते हैं लड़का-लड़की की उम्र की. दोनों की ही उम्र महज 11 साल है. ये वो उम्र है जब उन दोनों को ही शादी या रोके का मतलब तक पता नहीं होगा. इन उम्र में दोनों का रोका कर दिया गया है, हालांकि, शादी तभी होगी जब दोनों सही उम्र में पहुंच जाएंगे. लड़की के पिता का नाम है हाजी शमशाद, जो टोडा खटका गांव में रहते हैं. उन्होंने लादपुर गांव निवासी परिवार संग अपनी बेटी का रिश्ता जोड़ा है.

पढ़ें- दून मेयर चलाएंगे प्लास्टिक मुक्त महाभियान, विधायकों के नेतृत्व में बनेगी मानव श्रृंखला

रोका सेरेमनी में लड़के वालों को जो गिफ्ट मिले हैं उसमें पांच बाइकें शामिल हैं, जिसमें 2 बुलेट एनफील्ड, 1 सुपर स्प्लेंडर, 2 स्प्लेंडर और एक साइकिल है. इसके अलावा एक घोड़ी, एक भैंस, 5 लाख रुपए नकद और 6 लाख रुपए के जेवरात लड़के के परिवार वालों को दिए गये हैं.

ये तोहफे तो केवल रोका होने पर दिये गए हैं. शादी के दौरान लड़के को फॉर्च्यूनर कार देने की बात भी सामने आई है. ये रोका इस समय इलाके में चर्चा का विषय बना है. भविष्य में क्या होगा, पता नहीं. लेकिन फिलहाल जो कुछ भी इस रोके के दौरान हुआ है वो बड़ी-बड़ी शादियों में भी देखने को नहीं मिलता.

Last Updated : Oct 7, 2019, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.