ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पतंजलि रिसर्च लैब का किया निरीक्षण, गंगा आरती में हुए शामिल

author img

By

Published : May 3, 2022, 8:40 PM IST

अपने दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हरिद्वार पतंजलि रिसर्च लैब पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पतंजलि हर्बल गार्डन में पौधरोपण किया और पतंजलि रिसर्च लैब का निरीक्षण किया. इसके बाद वो गंगा आरती में शामिल हुए.

Union Minister Piyush Goyal
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

हरिद्वार: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) अपने दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान सबसे पहले वे पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट (Patanjali Research Institute) पहुंचे, जहां उन्होंने पौधरोपण किया. साथ ही पतंजलि रिसर्च लैब का निरीक्षण (Patanjali Research Lab Inspection) किया. पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री गंगा आरती में शामिल हुए.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अपने दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर सबसे पहले पतंजलि अनुसंधान संस्थान पहुंचे. जहां पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान पीयूष गोयल ने पतंजलि हर्बल गार्डन में पौधरोपण किया और पतंजलि रिसर्च लैब का निरीक्षण किया.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का हरिद्वार.

ये भी पढ़ें: शहीद केसरी चंद मेले का मंत्री गणेश जोशी ने किया शुभारंभ, 'अगले साल से सरकार उठाएगी मेले का खर्च'

इस दौरान पीयूष गोयल ने कहा यहां आने से मैंने पहले कल्पना नहीं कि थी कि पतंजलि इस स्तर पर शोध एवं अनुसंधानात्मक कार्यों में संलग्न है. यहां आयुर्वेद को विज्ञान के साथ जोड़ा जा रहा है. हमारी पारंपरिक मेडिसिन, भारत के इतिहास व परंपराओं को पुनर्जीवित करने का अहम कार्य स्वामी रामदेव और आचार्य ने किया है. मुझे यहां कार्यरत डॉक्टर्स, वैज्ञानिक एवं अनुसंधानकर्ताओं की पूरी टीम के साथ मिलने का मौका मिला.

उन्होंने कहा कि जिस प्रतिबद्धता के साथ पतंजलि इन विषयों को लेकर आगे बढ़ा रहा है, उससे अब विश्व में भारत की पहचान वैज्ञानिक मापदंडों पर होगी. उन्होंने कहा यहां पतंजलि के टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन को भी देखने का अवसर मिला. छोटे दुकानदार से लेकर सूक्ष्म और लघु उद्योग को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना जा सकता है. जिसके बाद पीयूष गोयल विश्व प्रसिद्ध हरकी पौड़ी पर गंगा आरती में भी शामिल हुए.

हरिद्वार: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) अपने दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान सबसे पहले वे पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट (Patanjali Research Institute) पहुंचे, जहां उन्होंने पौधरोपण किया. साथ ही पतंजलि रिसर्च लैब का निरीक्षण (Patanjali Research Lab Inspection) किया. पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री गंगा आरती में शामिल हुए.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अपने दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर सबसे पहले पतंजलि अनुसंधान संस्थान पहुंचे. जहां पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान पीयूष गोयल ने पतंजलि हर्बल गार्डन में पौधरोपण किया और पतंजलि रिसर्च लैब का निरीक्षण किया.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का हरिद्वार.

ये भी पढ़ें: शहीद केसरी चंद मेले का मंत्री गणेश जोशी ने किया शुभारंभ, 'अगले साल से सरकार उठाएगी मेले का खर्च'

इस दौरान पीयूष गोयल ने कहा यहां आने से मैंने पहले कल्पना नहीं कि थी कि पतंजलि इस स्तर पर शोध एवं अनुसंधानात्मक कार्यों में संलग्न है. यहां आयुर्वेद को विज्ञान के साथ जोड़ा जा रहा है. हमारी पारंपरिक मेडिसिन, भारत के इतिहास व परंपराओं को पुनर्जीवित करने का अहम कार्य स्वामी रामदेव और आचार्य ने किया है. मुझे यहां कार्यरत डॉक्टर्स, वैज्ञानिक एवं अनुसंधानकर्ताओं की पूरी टीम के साथ मिलने का मौका मिला.

उन्होंने कहा कि जिस प्रतिबद्धता के साथ पतंजलि इन विषयों को लेकर आगे बढ़ा रहा है, उससे अब विश्व में भारत की पहचान वैज्ञानिक मापदंडों पर होगी. उन्होंने कहा यहां पतंजलि के टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन को भी देखने का अवसर मिला. छोटे दुकानदार से लेकर सूक्ष्म और लघु उद्योग को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना जा सकता है. जिसके बाद पीयूष गोयल विश्व प्रसिद्ध हरकी पौड़ी पर गंगा आरती में भी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.