हरिद्वारः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यूएन में पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर के मुद्दे पर भारत को घेरने की कोशिश की, लेकिन विफल रहा. साथ ही कहा कि उन्हें कश्मीर पर नजर नहीं डालनी चाहिए. अब Pok भी हमारा होगा.
पाकिस्तान कश्मीर को मुद्दा बनाकर भारत को किसी तरह अलग-थलग करने की कोशिश कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भी पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर भारत को घेरने की कोशिश की, लेकिन भारत ने पलटवार करते हुए इमरान खान और पाकिस्तान पर करारा वार किया.
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इमरान खान को बताया फ्रस्टेशन का शिकार, कहा- कभी नहीं सुधरेंगे
वहीं, हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए ही पाकिस्तान को इशारों ही इशारों में आतंकवादी पनपाने वाला देश बता दिया. इसी कड़ी में हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर किसी भी देश का समर्थन नहीं मिल रहा है. जिससे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी बौखला गए हैं. ऐसे में इमरान खान कई तरह के बयान दे रहे हैं. जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि धूमिल हो रही है.
ये भी पढ़ेंः भारत ने UN में पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, कहा -इमरान का भाषण नफरत भरा
साथ ही कहा कि आतंकवाद किसी भी चीज का समाधान नहीं है. भारत ने आतंक नहीं बल्कि, बुद्ध जैसे महापुरुष दिए हैं. बुद्ध का संदेश मानवता का संदेश है. जबकि, आतंक का संदेश विध्वंस का संदेश है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान विध्वंस का संदेश दे रहे हैं.