हरिद्वार: उत्तराखंड के आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग (ayush education department) द्वारा आयुष संवाद कार्यक्रम (ayush dialogue program) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) और केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड में आयुष मंत्रालय की कई योजनाओं की घोषणा की. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड में पूरे भारत का पहला योग मर्म केंद्र बनेगा.
केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Union Ayush Minister Sarbananda Sonowal) ने कहा मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड के लिए दस बेड के 10 हॉस्पिटल प्रदेश भर में बनाए जाएंगे. साथ ही होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा कोटद्वार में 50 बेड का हॉस्पिटल का भी निर्माण किया जाएगा. वहीं, कलियर में यूनानी हॉस्पिटल (Unani Hospital in Kaliyar) बनाए जाने की भी योजना है. प्रदेश के 200 स्कूलों में हर्बल प्लांटेशन किया जाएगा. साथ ही हर जिले में आयुष केंद्र बनाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में आयुष विभाग के कार्यक्रम में बच्चों संग नाचे CM धामी, देखें वीडियो
उन्होंने कहा उत्तराखंड जिस गति से विकास कर रहा है, उससे आने वाले समय में उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश होगा. अगला दशक उत्तराखंड में आयुष और पर्यटन के क्षेत्र में नई उपलब्धियां लेकर आएगा. वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने कहा प्रदेश के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा 200 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की गई है. उत्तराखंड में जल्द ही भारत का पहला योग मर्म केंद्र (India first Yoga Marm Center) की स्थापना की जाएगी.
वहीं, उत्तराखंड में अवैध खनन (illegal mining in uttarakhand) के सवाल के जवाब में सीएम ने कहा उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) खनन के मामले में सख्ती से काम करेगी. अगर कोई शिकायत आती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.